Skip to main content
Date

भारत के प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान की गई कमाई और खर्च की घोषणा कर दी है। बीजेपी के मुताबिक 2017-18 में पार्टी ने 1027.34 करोड़ रुपए कमाए। साथ ही पार्टी ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी आधी से ज्यादा यानी 74 फीसदी कमाई खर्च की। उनका खर्च 758.47 करोड़ रुपए रहा।

अन्य दलों की आमदनी

वहीं बात अगर देश के दूसरे सबसे बड़े राजनीतिक दल की करें तो कांग्रेस ने अभी अपनी कमाई की घोषणा नहीं की। कांग्रेस द्वारा इलेक्शन कमीशन को अभी ऑडिट रिपोर्ट देना बाकी है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार 2017-18 में बसपा की कुल आय 51.7 करोड़ रुपए थी जिसमें से पार्टी ने केवल 29 प्रतिशत यानी 14.78 करोड़ रुपए ही खर्च किए थे। वहीं राकांपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने 8.15 करोड़ रुपए की कुल आय से अधिक पैसा खर्च किया। उसका खर्च 8.84 करोड़ रुपए रहा।

इलेक्शन कीमशन को जमा की गई इनकम टैक्स रिटर्न

एडीआर की तरफ से यह रिपोर्ट सात राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की तरफ से आमदनी और खर्चों का विश्लेषण करने के बाद जारी की गई है। दलों की आमदनी और खर्चों की जानकारी इलेक्शन कीमशन को जमा की गई इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर है।