Skip to main content
Date

चुनावी चंदा देने वालों के लिए साल 2018-19 में बीजेपी सबसे पसंदीदा पार्टी रही. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को मिलने वाले चुनावी चंदे में 70 फीसदी का इजाफा हुआ और उसे 742.15 करोड़ रुपये चंदा मिला. बीजेपी को साल 2017-18 में 437.04 करोड़ चंदा मिला था. बीजेपी को ये पैसा 4,483 चंदों से मिला है. वहीं देश की दूसरी बड़ी पार्टी कांग्रेस को इस दौरान 605 चंदे मिले जिससे उसके खाते में 148 करोड़ रुपये आए. बता दें कि बीजेपी को मिला चंदा कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआई, सीपीएम और एनसीपी को मिले कुल चंदे से भी तीन गुना से भी ज्यादा है.