Skip to main content
Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। इस चरण में 189 यानी 20 फीसदी दागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इन पर कोई न कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज है। 146 यानी 15 फीसदी प्रत्याशी ऐसे हैं, जो गंभीर अपराध के आरोपी हैं। इस चरण में 311 करोड़पति (32 फीसदी) उम्मीदवार भी मैदान में हैं। इनमें मध्यप्रदेश की गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास सबसे ज्यादा 374 करोड़ रु. की संपत्ति है। वे छठे चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। यह बात एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) की रिपोर्ट में सामने आई है।एडीआर ने छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 979 में से 967 प्रत्याशियों के हलफनामों का विश्लेषण किया है। छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है। इस चरण के 21 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके ऊपर महिलाओं पर अत्याचार से संबंधित मामले दर्ज हैं। 21 में से 2 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके ऊपर बलात्कार से संबंधित मामले दर्ज हैं।

सबसे ज्यादा संपत्ति वाले तीन उम्मीदवार

मध्यप्रदेश की गुना लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास 374 करोड़ रु. से ज्यादा की संपत्ति है। दूसरे नंबर पर पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर हैं। इनकी संपत्ति 147 करोड़ रु. है। तीसरे नंबर पर गुरुग्राम से इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार वीरेंद्र राणा हैं। इनकी संपत्ति 102 करोड़ रु. है। पुरुलिया से शिवसेना के उम्मीदवार राजीव महतो हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है।

छठे चरण में 9 फीसदी महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं

395 (41 फीसदी) उम्मीदवार पांचवीं से लेकर बारहवीं तक पढ़े हैं, जबकि 509 (53 फीसदी) उम्मीदवार स्नातक हैं। 10 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने पढ़ाई ही नहीं की है।340 (34 फीसदी) उम्मीदवारों की उम्र 25 से 40 के बीच है, जबकि 465 (48 फीसदी) उम्मीदवारों की उम्र 41 से 60 साल के बीच है। 153 (16 फीसदी) उम्मीदवारों की उम्र 61 से 80 साल के बीच है। 2 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 395 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता पांचवीं से लेकर 12वीं तक बताई है, जबकि 509 उम्मीदवारों ने कहा है कि वे स्नातक या इससे ऊपर की पढ़ाई कर चुके हैं, जबकि 35 उम्मीदवार साक्षर हैं और 10 उम्मीदवार निरक्षर हैं। इसके अलावा छठवें चरण के चुनाव में कुल 83 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। आपको बता दें कि छठवें चरण का चुनाव 12 मई को होना है।

छह पर हत्या और 25 पर हत्या के प्रयास के मामले

4 प्रत्याशियों को अदालत दोषी करार दे चुकी है। 6 पर हत्या व 25 पर हत्या के प्रयास के मुकदमे हैं। 5 पर अपहरण के केस, 21 पर महिला अपराध के आरोपी। 11 प्रत्याशी भडक़ाऊ भाषण के आरोपी।

हर तीसरा उम्मीदवार करोड़पति

311 प्रत्याशियों के पास 1 करोड़ या उससे अधिक की संपत्ति है। यह कुल प्रत्याशियों का 32 फीसदी है। हर तीसरे प्रत्याशी का करोड़पति होना दर्शाता है कि लोकतंत्र में धनबल किस तरह हावी है। इन प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 3.41 करोड़ है। प. बंगाल के पुरुलिया से शिवसेना प्रत्याशी राजीब महतो ने अपनी संपत्ति शून्य बताई।