Skip to main content
Date

चंडीगढ़
चुनाव निगरानी संस्था ‘असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) ने अपने एक विश्लेषण में बताया है कि हरियाणा के नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 84 विधायक करोड़पति हैं। एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, निवर्तमान विधानसभा में 90 में से 75 विधायकों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक थी। इसका अर्थ है कि करोड़पति विधायकों की संख्या में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है।

लेटेस्ट कॉमेंट
when all elected MLAs are Crorepati, why they need salaries and pensions? they volunterily declare not to have salaries and pensions...better to start from now.
bmpatel

एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में प्रति मौजूदा विधायकों की संपत्ति का औसत 18.29 करोड़ रुपये है जबकि 2014 में यह 12.97 करोड़ रुपये था। एडीआर के विश्लेषण के अनुसार, बीजेपी के 40 में से 37 विधायक और कांग्रेस के 31 में से 29 विधायक करोड़पति हैं। दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के 10 विधायक सबसे अमीर हैं, जिनकी औसत संपत्ति 25.26 करोड़ रुपये है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: जानें किस सीट से कौन रहा विजयी

रिपोर्ट के अनुसार 57 विधायकों की उम्र 41 से 50 वर्ष के बीच है, 62 विधायकों के पास स्नातक या उससे ऊपर की डिग्री है। रिपोर्ट के अनुसार, 90 विधायकों में से 12 पर आपराधिक मामले चल रहे हैं जबकि निवर्तमान विधानसभा में ऐसे विधायकों की संख्या नौ है। इसके अनुसार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे विधायकों में से चार कांग्रेस से, दो बीजेपी से और एक जेजेपी से हैं।