Skip to main content
Source
India
https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/himachal-results-percentage-of-mlas-with-criminal-cases-in-himachal-assembly-rises-adr-report-5792932/
Author
India.com Hindi News Desk
Date

Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के 41 नवनिर्वाचित विधायक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं.

Himachal Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के 41 नवनिर्वाचित विधायक आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. वहीं, साल 2017 में ऐसे विधायकों की संख्या 32 थी. इसके अलावा गंभीर आपराधिक मामलों का सामने कर रहे विधायकों की संख्या में 12 फीसदी से बढ़कर 18 हो गई है. ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

विधायकों के चुनाव हलफनामे में की गई घोषणा पर आधारित इस रिपोर्ट में कहा गया है कि आपराधिक मामलों का सामने कर रहे विजयी उम्मीदवारों की संख्या 2017 में 22 थी जो 2022 में बढ़कर 28 हो गई. वहीं, गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे विधायकों की संख्या आठ से 12 हो गई है.

एक विधायक ने घोषणा की है कि उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है, जबकि एक अन्य ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामला दर्ज होने की बात कही है. कांग्रेस के 40 में 23 (53 प्रतिशत) पर, जबकि भाजपा के 25 में से 5 (20 फीसद) विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. कांग्रेस के 9 और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन विधायकों ने घोषणा की है कि वे संगीन मामलों का सामना कर रहे हैं.