Skip to main content
Source
आज तक
https://www.aajtak.in/india/himachal-pradesh/story/adr-analysed-self-sworn-affidavits-of-all-68-winning-candidates-in-the-himachal-pradesh-2022-assembly-elections-ntc-1592155-2022-12-10
Author
Aajtak.in
Date
City
Shimla

2022 में जीतने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.26 करोड़ रुपये है. 2017 में प्रति विधायक की औसत संपत्ति 8.88 करोड़ रुपए थी.पार्टी के अनुसार औसत संपत्ति देखें तो कांग्रेस के प्रति विधायक की औसत संपत्ति 14.25 करोड़ रुपये है. भाजपा के 25 जीतने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 12.42 करोड़ रुपये है और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 7.09 करोड़ रुपये है.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. 68 सीटों में से कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि बीजेपी ने 25 सीटों पर कब्जा किया है. हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सभी 68 जीते उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का एनालिसिस किया है. चुने गए विधायकों में करोड़पतियों की संख्या ज्यादा है. 93 फीसदी MLA करोड़ों के मालिक हैं.

आपराधिक केसों की बात करें तो 41% के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. यानी 28 विधायक आपराधिक मामलों में फंसे हैं. 2017 में 68 विधायकों में से 22 (32%) विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक केस होने की जानकारी दी थी. गंभीर आपराधिक केसों वाले 12 (18%) विधायक हैं. 2017 के चुनाव में 8 (12%) विधायकों ने गंभीर आपराधिक केसों की घोषणा की थी.

2017 में 52 विधायक करोड़पति थे

जीतने वाले अधिकांश विधायक करोड़पति भी हैं. 68 में से 63 (93%) विधायक करोड़पति हैं. जबकि 2017 के चुनाव में 52 (76%) विधायक करोड़पति थे. इस बार जो करोड़पति विधायक चुने गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के हैं. कांग्रेस के 40 में से 38 (95%), भाजपा के 25 में से 22 (88%) और 3 (100%) निर्दलीय जीतने वाले उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है.

2022 में जीतने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.26 करोड़ रुपये है. 2017 में प्रति विधायक की औसत संपत्ति 8.88 करोड़ रुपए थी.पार्टी के अनुसार औसत संपत्ति देखें तो कांग्रेस के प्रति विधायक की औसत संपत्ति 14.25 करोड़ रुपये है. भाजपा के 25 जीतने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 12.42 करोड़ रुपये है और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 7.09 करोड़ रुपये है.

सिर्फ एक महिला विधायक

शिक्षा की बात करें तो 16 (24%) विधायकों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और 12वीं पास के बीच होने की घोषणा की है. जबकि 52 (76%) जीतने वाले विधायकों ने स्नातक और उससे ज्यादा की शैक्षणिक योग्यता होने की घोषणा की है. उम्र की बात करें तो 29 (43%) विधायकों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच घोषित की है. जबकि 38 (56%) विधायकों ने अपनी आयु 51 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है. एक विधायक ने अपनी उम्र 82 साल घोषित की है. जेंडर की बात करें तो 68 विधायकों में से सिर्फ एक महिला हैं. 2017 के चुनाव में 4 (6%) महिलाएं विधायक थीं.

दोबारा विधानसभा चुनाव जीतने वाले विधायकों की संख्या 33 है. 2017 में दोबारा चुने गए विधायकों की औसत संपत्ति 12.76 करोड़ रुपये थी. जबकि 2022 में दोबारा चुने गए विधायकों की औसत संपत्ति 16.62 करोड़ रुपए है. 2017 से 2022 तक दोबारा चुने गए विधायकों की औसत संपत्ति में 3.86 करोड़ रुपए यानी 30% की बढ़ोतरी हुई है.