Skip to main content
Source
Jantakareporter
Date

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने सवालिया लहजे में कहा है कि भाजपा की इनकम 50 फीसदी बढ़ गई, लेकिन आम लोगों की आय में कोई इजाफा नहीं हुआ।

दरअसल, राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एडीआर की उस रिपोर्ट का जिक्र किया है, जिसमें बताया गया है कि 2019 से 2020 के बीच भाजपा की इनकम में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा को सबसे ज्यादा चंदा इलेक्टोरल बांड के जरिए मिला है।

राहुल गांधी ने शनिवार (28 अगस्त) को अपने ट्वीट में लिखा, “BJP की आय 50% बढ़ गयी। और आपकी?”

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने उस रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट भी लगाया है, जिसमें भाजपा की आय बढ़ने की बात कही गई है। रिपोर्ट में एडीआर के हवाले से दावा किया गया है कि भाजपा ने अपनी कुल इनकम 3623.28 करोड़ रुपए घोषित की है और इसमें सबसे ज्यादा चंदा इलेक्टोरल बांड के माध्यम से आया है।