Source: 
Author: 
Date: 
15.10.2019
City: 
हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 में उतरे 1169 में से 1138 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों के विश्लेषण में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। हरियाणा इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिर्फोम्स ने मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से शपथ पत्रों का विश्लेषण कर विस्तृत रिपोर्ट जारी की है।

इसमें बताया गया है कि चुनाव मैदान में उतरे 117 प्रत्याशियों (10 प्रतिशत) ने खुद पर दर्ज आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 2014 के चुनाव में 1343 में से 94 उम्मीदवारों (07 प्रतिशत) ने अपने ऊपर आपराधिक केस बताए थे।

एडीआर की ओर से सोमवार 14 अक्तूबर को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पांच साल में आपराधिक मामले वाले उम्मीदवारों की संख्या लगभग तीन प्रतिशत बढ़ गई है। गुड़गांव से कांग्रेस के प्रत्याशी सुखबीर कटारिया पर सबसे अधिक 44 मामले दर्ज हैं।

उन पर गंभीर धाराएं भी लगी हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी सुप्रीमो और सिरसा से उम्मीदवार गोपाल कांडा पर नौ केस दर्ज हैं। पूर्व सीएम और गढ़ी-सांपला-किलोई से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी सात केस दर्ज हैं। 

इस तरह 117 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दर्ज मामलों का उल्लेख किया है। चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्रों में 70 उम्मीदवारों ने खुद पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें 5 उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन पर महिलाओं पर अत्याचार के केस दर्ज हैं।

इनमें से दो उम्मीदवारों पर दुष्कर्म के मामले भी दर्ज हैं। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पांच उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं। 

इस चुनाव में ऐसे 11 प्रत्याशी हैं, जिन पर अदालत में दोष सिद्ध हो चुके हैं। पार्टियों के मामले में रिपोर्ट बताती है कि आपराधिक मामले वाले सबसे अधिक उम्मीदवार कांग्रेस के हैं, जबकि गंभीर आपराधिक मामले वाले सबसे अधिक प्रत्याशी बसपा के हैं।  

उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले
दलवार- उम्मीदवार 
कांग्रेस- 13
बीएसपी- 12
जजपा-10
इनेलो-7
बीजेपी-3

उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले
बीएसपी- 9
कांग्रेस-8  
जजपा-6
इनेलो-5
बीजेपी-1

 

किस प्रत्याशी पर कितने आपराधिक मामले

उम्मीदवार- पार्टी- सीट-कुल केस- गंभीर आईपीसी- अन्य आईपीसी
1. सुखबीर कटारिया- कांग्रेस- गुड़गांव- 44- 132-88
2. आदर्श पाल सिंह- बीएसपी- जगाधरी-17-1-4 
3. गोपाल कांडा- हलोपा- सिरसा-9-15-11
4. भूपेंद्र सिंह हुड्डा- कांग्रेस- गढ़ी-सांपला-किलोई-7-11-8
5. विमल किशोर- आप-सोनीपत-10-7-26
6. सोमबीर- निर्दलीय- दादरी-10-3-3 
7. गुरनाम सिंह- निर्दलीय- लाडवा- 6-3-15
8. देश राज सिंह राणा- आपकी अपनी अधिकार पार्टी-फरीदाबाद एनआईटी-11
9. जोगिंदर पाल सिंह- लोसुपा-महम-5
© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method