नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने कहा है कि 17 क्षेत्रीय दलों ने 2017-18 की चंदे से जुड़ी अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग में जमा नहीं कराई है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 48 क्षेत्रीय दलों के विश्लेषण में सिर्फ 15 दलों ने ही तय समय पर अपनी चंदा रिपोर्ट चुनाव आयोग में जमा कराई है। 16 दलों ने रिपोर्ट जमा कराने में एक दिन से लेकर 31 दिन तक की देरी की। रिपोर्ट के मुताबिक 17 क्षेत्रीय दलों ने चुनाव आयोग को अपनी चंदा रिपोर्ट दी ही नहीं। इममें असम गण परिषद, मिजो नेशनल फ्रंट और इंडियन नेशनल लोकदल शामिल हैं। क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित की गई दान की कुल राशि 54.81 करोड़ रूपये है। 2,824 दानकर्ताओं ने यह राशि दी है। नवीन पटनायक नीत बीजू जनता दल को छह दानकर्ताओं से सबसे ज्यादा 13.04 करोड़ रूपये की राशि मिली है। इसके बाद नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का नंबर आता है, जिसने घोषणा की है कि उसे 27 दानकर्ताओं से 11.19 करोड़ रुपये चंदे के तौर पर मिले हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद वाईएसआर कांग्रेस को 8.35 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्रीय दलों द्वारा हासिल किये गए चंदे का 59.44 प्रतिशत या 32.58 करोड़ रुपये का चंदा अकेले शीर्ष तीन क्षेत्रीय दलों को मिला है। अरविन्द केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी को कुल राशि का पांच प्रतिशत या 41.6 लाख रुपये चंदा मिला है।
- "प्रजा ही प्रभु है"
- "No Office in this land is more important than that of being a citizen - Felix Frankfurter"