Source: 
Author: 
Date: 
22.05.2019
City: 

नई दिल्ली, प्रेट्र। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने कहा है कि 17 क्षेत्रीय दलों ने वर्ष 2017-18 के दौरान मिले चंदे की रिपोर्ट चुनाव आयोग में जमा नहीं कराई है।

चुनावी परिवर्तन, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और नागरिकों के सशक्तीकरण की वकालत करने वाली संस्था एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 48 क्षेत्रीय दलों के विश्लेषण में सिर्फ 15 दलों ने ही तय समय पर अपनी चंदा रिपोर्ट चुनाव आयोग में जमा कराई है। 16 दलों ने रिपोर्ट जमा कराने में एक दिन से लेकर 31 दिन तक की देरी की।

रिपोर्ट के अनुसार, 17 क्षेत्रीय दलों ने चुनाव आयोग को अपनी चंदा रिपोर्ट दी ही नहीं। इसमें असम गणपरिषद, मिजो नेशनल फ्रंट और इंडियन नेशनल लोकदल शामिल हैं। क्षेत्रीय दलों द्वारा घोषित की गई दान की कुल राशि 54.81 करोड़ रुपये है। यह राशि 2,824 दानकर्ताओं ने दी है।

नवीन पटनायक नीत बीजद को छह दानकर्ताओं ने सबसे ज्यादा 13.04 करोड़ रुपये दिए। इसके बाद नीतीश कुमार के जदयू का नंबर आता है, जिसने घोषणा की है कि उसे 27 दानकर्ताओं से 11.19 करोड़ रुपये चंदे के तौर पर मिले हैं। वाईएसआर कांग्रेस को 8.35 करोड़ रुपये का चंदा मिला है।

रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्रीय दलों द्वारा हासिल किए गए कुल चंदे का 59.44 फीसद या 32.58 करोड़ रुपये का चंदा अकेले शीर्ष तीन क्षेत्रीय दलों को मिला है। अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी को कुल राशि का पांच फीसद या 41.6 लाख रुपये चंदा मिला है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method