प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के 17 युवाओं की टीम मतदाताओं को जागरूक करने निकली है। यह टीम 28 जिलों के भ्रमण पर है।
बुधवार को यह टीम बैतूल पहुंचीं। इस टीम ने पैरालीगल वालेंटियर के सहयोग से यहां पर लोगों को कठपुतलियों से मतदान का पाठ पढ़ाया, तो एप के जरिए निष्पक्ष मतदान के तरीके भी बताए। दरअसल, सड़क पर नुक्कड़ नाटक करने वाले यह युवा एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (एडीआर) से जुड़े हैं। एडीआर की राज्य इकाई मध्यप्रदेश इलेक्शन वाॅच है। यह समूह 1999 से चुनाव और राजनीतिक सुधारों की दिशा में काम कर रहा है।
इस समूह का प्रयास स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का प्रयास करना है। इसी सिलसिले में इस लोकसभा चुनाव में भी मध्यप्रदेश इलेक्शन वाॅच और एडीआर की टीम “मेरा वोट, मेरा देश” यात्रा निकाल रही है। यात्रा और एडीआर की राज्य संयोजक रोली शिवहरे का कहना है कि लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने हम यहां आए हैं। इस दाैरान कठपुतली के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए जागरूक करते हैं। यात्रा में नुक्कड़ सभाएं होती हैं। रंग-बिरंगे संदेशों के माध्यम से लोगों से अपील करते हैं|यात्रा में एक सेल्फी विंडो भी है, जिसमें सभी युवा मतदाता आकर सेल्फी ले सकते हैं।
इस यात्रा में रोहित शिवहरे, विशाल मैथिल, अस्मा खान, नीतेश व्यास, सुभाष गर्ग, राहुल मालवीय, विशाल यादव, कृष्णा यादव, संगम, दीप्ती, निशा, सदफ खान, संदीप और विक्की युवा साथी यात्रा कर रहे हैं| इस यात्रा में बैतूल से पैरा लीगल वॉलेंटियर शिखा भौरासे, सुशीला भांसे शामिल थे।
बैतूल। युवाओं की टीम मतदान के लिए जागरूक करती हुई।
माय नेता एप से पता चलेगा नेता कैसा है
प्रत्याशियों के विवरण को देखकर मत देने का विकल्प है। हमारी जानकारियों का स्रोत प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन आयोग को दिया गया शपथ पत्र है। एडीआर माय नेता एप और वेबसाइट के माध्यम से जानकारी ली जा सकती है।