Skip to main content
Date
City
New Delhi

2015-16 के दौरान राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों को 20,000 रुपये से ज्यादा की रकम में 102.02 करोड़ रुपये से ज्यादा का डोनेशन मिला है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल एलेक्शन वाच (एनईडब्ल्यू) की संयुक्त रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

खास बात यह है कि इसमें भाजपा को पहले पायदान पर है, जिसे 613 लोगों और संगठनों से 76.85 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला। दूसरे नंबर पर कांग्रेस है, जिसे 918 लोगों से 20.42 करोड़ रुपये का चंदे के रूप में हासिल हुए।

इस रिपोर्ट के मुताबिक कुल 1744 लोगों या संगठनों ने नेशनल लेवल की पार्टियों को 20,000 रुपये से ज्यादा का डोनेशन दिया। इसकी कुल रकम 102.02 करोड़ रुपये आंकी गई है। बता दें कि भाजपा का डोनेशन कांग्रेस, भाकपा, राकांपा, माकपा और तृणमूल कांग्रेस के कुल डोनेशन की रकम से तीन गुना से भी ज्यादा है।