Skip to main content
Source
Dainik Bhaskar
City
Ahmedabad

प्रदेश की 26 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 370 उम्मीदवारों में से 16 फीसदी के खिलाफ गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। सर्वे के अनुसार 370 उम्मीदवारों में से 58 के खिलाफ केस चल रहे हैं।

34 के खिलाफ हत्या का केस
इसमें 34 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। 9 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक केस हैं। जिन 34 उम्मीदवारों के खिलाफ केस दर्ज हैं, उसमें 19 निर्दलीय, कांग्रेस के 9 और भाजपा के 5 उम्मीदवार हैं। अमरेली के व्यवस्था परिवर्तन पार्टी के उम्मीदवार धरमशी धापा के खिलाफ लूट, आगजनी समेत पांच गंभीर अपराध हैं। 

अमित शाह के खिलाफ दो मामले
एडीआर ने उम्मीदवारों द्वारा निर्वाचन आयोग में जमा कराए गए एफिडेविट के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गांधीनगर के उम्मीदवार अमित शाह के खिलाफ दो संप्रदायों के बीच वैमनस्य फैलाने समेत कई केस चल रहे हैं, जबकि दाहोद के कांग्रेस उम्मीदवार बाबू कटारा के खिलाफ ठगी समेत चार केस दर्ज हैं। 

इन उम्मीदवारों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले 
 

उम्मीदवार  सीट  पार्टी 
छोटू वसावा  भरुच  बीटीपी 
शेर खान पठान  भरुच  कांग्रेस 
भार्गव गोलतर  सुरेंद्रनगर    निर्दलीय
विजय परमार  राजकोट  बीएसपी 
अमृत कारिया  जूनागढ़    निर्दलीय
 मितेश पटेल  आणंद  भाजपा 
 प्रवीण देनगाडा  राजकोट  निर्दलीय 
 भूपत सोलंकी  सुरेंद्रनगर  निर्दलीय
 गीता पटेल  अहमदाबाद-पूर्व  कांग्रेस 
 ललित कगथरा  राजकोट  कांग्रेस 
 प्रशांत पटेल  वडोदरा  कांग्रेस 
 सोया भारणीया   पाटन  निर्दलीय 
 समा यूसुफ  जामनगर  निर्दलीय 
 बेचात खांट  पंचमहाल  कांग्रेस 
राजेश चूड़ासमा  जूनागढ़  भाजपा 
अमर दासाणी  राजकोट  निर्दलीय