Skip to main content
Date
City
New delhi

उत्तर प्रदेश से सत्ता खो चुकी समाजवादी पार्टी की संपत्ति में पिछले 5 सालों में 198 फीसदी का इजाफा हुआ है. ये खुलासा हुआ है एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में. एडीआर ने ये आंकड़े राजनीतिक दलों के द्वारा चुनाव आयोग को 2011-12 और 2015-16 में दिए गए संपत्ति के ब्यौरे से जुटाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक समाजवादी पार्टी की कुल संपत्ति की कीमत 635 करोड़ रुपए, जो कि किसी भी क्षेत्रीय पार्टी की तुलना में सबसे ज्यादा है.

वहीं इस समय में तमिलनाडु में सरकार चला रही अन्नाद्रमुक की संपत्ति 155 फीसद बढ़ी है. महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना की संपत्ति में 92 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉ‌र्म्स द्वारा 22 क्षेत्रीय पार्टियों की संपत्ति पर जारी रिपोर्ट से इस बात की जानकारी मिली है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार एसपी की कुल संपत्ति 213 करोड़ से बढ़कर 635 करोड़ हो गई है.

वहीं एआईएडीएमके की कुल संपत्ति में इस अवधि के दौरान 155 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. एआईडीएमके की कुल संपत्ति 88 करोड़ से बढ़कर 225 करोड़ रुपये हो गई है. इसी अवधि में शिवसेना की संपत्ति 20.59 करोड़ रुपए से बढ़कर 39.56 करोड़ हो गई. क्षेत्रीय दलों में 2015-16 में सबसे ज्यादा पूंजी 634.93 करोड़ रुपये थी. दूसरे नंबर पर DMK कुल 257.18 करोड़ की पूंजी के साथ थी. वहीं AIADMK का 224.84 करोड़ के साथ तीसरा नंबर था.