Skip to main content
Date

देश के 58 सांसदों और विधायकों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने या हेट स्पीच के मामले दर्ज हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या भाजपा नेताओं की है। इसके 27 सांसद और विधायकों के खिलाफ इस तरह के मामले दर्ज हैं। इनमें उमा भारती और असदउद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं। 

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक इन लोकसभा सदस्यों में 10 भाजपा और एक-एक ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस), पीएमके, एआईएमआईएम और शिवसेना के हैं। एडीआर ने चुनाव आयोग को दिए सांसदों और विधायकों के शपथ पत्रों का विश्लेषण कर यह रिपोर्ट तैयार की है। इसके मुताबिक 43 मौजूदा विधायकों के खिलाफ हेट स्पीच से जुड़े मामले दर्ज हैं। इनमें 17 भाजपा, टीआरएस और एआईएमआईएम के 5-5, टीडीपी के 3, कांग्रेस, जेडीयू, शिवसेना, टीएमसी से 2-2 और डीएमके, बसपा, सपा से एक-एक और दो निर्दलीय विधायक हैं। इस मामले में उप्र सबसे आगे हैं। यहां के 15 सांसदों या विधायकों के खिलाफ ऐसे मामले दर्ज हैं। 

यूपी में सांप्रदायिक हिंसा के सबसे ज्यादा मामले दर्ज 

उमा भारती और असदउद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल 

वहीं उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हैं। यहां 2017 में सांप्रदायिक हिंसा के मामले 17 फीसदी बढ़े हैं। तेलंगाना दूसरे नंबर पर है। वहां के 13 सांसदों या विधायकों पर हेट स्पीच के मामले दर्ज हैं। इसके बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, आंध्र प्रदेश में 3, गुजरात, तमिलनाडु, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में दो-दो और झारखंड मध्य प्रदेश, राजस्थान, असम और दिल्ली में एक-एक सांसद या विधायकों के खिलाफ ऐसे मामले दर्ज हैं।