Skip to main content
Source
Dainik Trbune Online
Date
City
New Delhi

कॉर्पोरेट और व्यापारिक समूहों ने वित्त वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय दलों को 921.95 करोड़ रुपये का चंदा दिया। इसमें से भाजपा को सबसे ज्यादा 720.407 करोड़ रुपये मिले। गैर सरकारी संगठन ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, कांग्रेस को 133.04 करोड़ और राकांपा को 57.086 करोड़ रुपये मिले। माकपा ने 2019-20 के लिए कॉर्पोरेट चंदे से किसी आय की जानकारी नहीं दी। विश्लेषण में बताया गया कि कॉर्पोरेट समूहों द्वारा राष्ट्रीय दलों को दिए गए चंदे में वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 के बीच 109 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। यह विश्लेषण राजनीतिक दलों द्वारा एक वित्त वर्ष में 20 हजार रुपये से अधिक चंदा देने वालों के बारे में निर्वाचन आयोग को दिए गए विवरण के आधार पर किया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि भाजपा और कांग्रेस को सबसे ज्यादा चंदा ‘प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट’ ने दिया।