Skip to main content
Date

नई दिल्ली.कर्नाटक विधानसभा चुनाव- 2018 में 6 राष्ट्रीय दलों समेत 83 पार्टियों ने 2622 उम्मीदवार उतारे थे। इन 83 दलों में राज्य की 8 पार्टियां भी शामिल थीं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और कर्नाटक चुनाव आयोग ने राज्य की 222 (2 पर बाद में मतदान हुआ) सीटों पर वोट शेयर, जीत का अंतर और प्रतिनिधित्व का विश्लेषण किया। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 222 में 123 उम्मीदवारों ने 50 फीसदी से कम वोटों से जीत हासिल की।
2013 के मुकाबले 41 फीसदी ज्यादा दलों ने लड़ा चुनाव

– चुनाव आयोग के मुताबिक, कर्नाटक में इस बार 83 पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे। इनमें से 69 पार्टी रजिस्टर्ड लेकिन बिना पहचान की थीं। इसके साथ ही इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस, बीएसपी समेत 6 राष्ट्रीय दल और जेडीएस, केपीजेपी समेत 8 पार्टियों ने चुनाव लड़ा। 2013 की तुलना में इस साल 41 फीसदी ज्यादा पार्टी चुनाव में शामिल हुईं। पिछले चुनाव में 59 पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे थे।

– 2018 में 2013 की तुलना में 3 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ। 2013 में 71 फीसदी मतदान हुआ था।