Skip to main content
Source
लोकमत न्यूज
https://www.lokmatnews.in/india/adr-7-out-of-11-ministers-who-took-oath-in-punjab-are-facing-criminal-cases-chief-minister-bhagwant-b639/
Author
Lokmat News Desk
Date
City
Delhi

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब की नवगठित आप सरकार के मुख्यमंत्री समेत कुल 11 नए मंत्रियों में से 7 के खिलाफ खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं और इस बात की घोषणा उन मंत्रियों ने स्वयं के चुनावी हलफनामे में किया है। इतना ही नहीं आपराधिक मामले में शामिल मंत्रियों की लिस्ट में खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हैं।

अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को हराकर पंजाब में सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी के बारे में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने बहुत ही गंभीर रिपोर्ट जारी की है।

एडीआर के मुताबिक पंजाब की नवगठित आप सरकार के मुख्यमंत्री समेत कुल 11 नए मंत्रियों में से 7 के खिलाफ खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं और इस बात की घोषणा उन मंत्रियों ने स्वयं के चुनावी हलफनामे में किया है।

रिपोर्ट के अनुसार  7 मंत्रियों में से 4 मंत्रियों पर बहुत ही गंभीर आरोप हैं। इतना ही नहीं आपराधिक मामले में शामिल मंत्रियों की लिस्ट में खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हैं।

पंजाब इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने सीएम सहित सभी 11 मंत्रियों के हलफनामों का अध्ययन करने के बाद इस बात का खुलासा किया है।

एडीआर ने कहा कि सात मंत्रियों (64 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। उनमें से चार (36 फीसदी) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 11 मंत्रियों में से नौ करोड़पति हैं और उनकी संपत्ति का औसत 2.87 करोड़ रुपये है।

उच्चतम घोषित कुल संपत्ति वाले मंत्री होशियारपुर के ब्रैम शंकर (जिम्पा) हैं। उनके पास 8.56 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं भोआ (एससी) निर्वाचन क्षेत्र के लाल चंद के पास सबसे कम घोषित कुल संपत्ति 6.19 लाख रुपये है।

पंजाब सरकार ने नौ मंत्रियों ने अपनी देनदारियों की भी घोषणा की है। रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा देनदारी वाले मंत्री ब्रैम शंकर हैं, जिन पर 1.08 करोड़ रुपये की देनदारी है।

एडीआर ने कहा कि पांच मंत्रियों (45 फीसदी) ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10 से 12 के बीच घोषित की थी, जबकि बाकी स्नातक या उससे ऊपर के हैं।

एडीआर ने कहा कि छह मंत्रियों (55 फीसदी) ने अपनी उम्र 31 से 50 के बीच घोषित की है जबकि पांच (45 फीसदी) की उम्र 51 से 60 के बीच है।

आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों ने शनिवार को पंजाब के मंत्रियों के रूप में शपथ ली। वे हैं हरपाल सिंह चीमा, हरभजन सिंह, विजय सिंगला, लाल चंद, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रम शंकर जिम्पा, हरजोत सिंह बैंस और बलजीत कौर।

मालूम हो कि आम आदमी पर्टी की ओर से नियुक्त मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में आयोजित एक भव्य समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में शपथ ली थी।