Source: 
Author: 
Date: 
11.02.2021
City: 

 बिहार (Bihar News) में सरकार ने 28 मंत्रियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। यह रिपोर्ट Association for Democratic Reforms (ADR) और बिहार इलेक्शन वॉच (Bihar Election Watch) ने जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार (Bihar Government) के 31 में से 28 मंत्रियों के शपथपत्र के विश्लेषण के आधार पर ज़्यादातर मंत्री करोड़पति हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और बिहार इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट के अनुसार 28 मंत्रियों की औसत आय 4:46 करोड़ रुपये है। साथ ही बिहार के 93 फीसदी मंत्री करोड़पति हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे धनी मंत्री संजय कुमार झा है। उनके पास 22.37 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की गई है। और रिपोर्ट में सबसे कम संपत्ति वाले मंत्री ज़मा खान हैं उनकी संपत्ति 30.04 लाख रुपये है। साथ ही इस रिपोर्ट में बिहार सरकार के 20 मंत्रियों के देनदारी की भी घोषणा की गई है, जिसमें सबसे ज़्यादा देनदारी वाले मुकेश सहनी हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनके पास 1.54 करोड़ रुपये की देनदारी है।

इसके साथ ही एडीआर (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 64 फीसदी मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।जिसमें बीजेपी के 57 प्रतिशत, जदयू के 27 फीसदी,हम के 100 फीसदी, निर्दलीय के 100 फीसदी, विकास इंसान पार्टी के 100 फीसदी मंत्रियों पर मामले दर्ज हैं। इसके साथ विधान परिषद चुनाव के शपथ पत्रों के आधार पर रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्री रामसूरत कुमार के शपथ पत्र स्पष्ट नहीं है। अशोक चौधरी और जनक राम विधानसभा या विधान परिषद के सदस्य नहीं है। जिस कारण उन्हें विश्लेषण में शामिल नहीं किया गया है।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method