Skip to main content
Source
Naya India
Date
City
New Delhi

ADR Report Congress : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में कशमकश जारी है. ऐसे में चुनावी विश्लेषण करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने एक रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय भारतीय जनता पार्टी के पास सबसे अधिक संपत्ति है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भाजपा के पास 4847.78 करोड़ रुपए की घोषित संपत्ति है. इसका साफ अर्थ है कि अन्य राजनीतिक पार्टियों की तुलना में भाजपा सबसे धनवान पार्टी बन गई है. भारतीय जनता पार्टी के बाद धनवान पार्टी के मामले में बहुजन समाजवादी पार्टी का नंबर आता है. बसपा के पास 693.33 करोड़ की संपत्ति है.

7 राष्ट्रीय और 44 क्षेत्रीय दलों की रिपोर्ट

ADR Report Congress : बता दें कि एडीआर की इस रिपोर्ट में 7 राष्ट्रीय और 44 क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा घोषित कुल संपत्ति का विश्लेषण दिया गया है. इस रिपोर्ट में सिर्फ की दो पार्टियां भारतीय जनता पार्टी और बसपा है तीसरे नंबर पर देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का नाम आता है. कांग्रेस द्वारा 588.16 करोड़ रुपए की घोषित संपत्ति बताई गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय पार्टियों के मामले में भारतीय जनता पार्टी की संपत्ति कुल संपत्ति का 69.37% है.

क्षेत्रीय पार्टियों में सपा धनवान

ADR Report Congress : क्षेत्रीय पार्टियों की बात करें तो इस मामले में समाजवादी पार्टी सबसे अधिक पैसे वाली है. सपा की कुल संपत्ति 563.47 करोड रुपए है. इसके बाद टीआरएस का नंबर आता है जिनकी संपत्ति 301.47 करोड रुपए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर अन्नाद्रमुक पार्टी है जिसकी घोषित संपत्ति 267.61 करोड रुपए है. ADR की इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से विपक्ष ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर हमला शुरू कर दिया है. कई कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ अपना विकास किया है.