Skip to main content
Source
Editorji.Com
Date

साल 2019-20 में विभिन्न राजनीतिक दलों (Political parties) को 3,429 करोड़ रुपये का चुनावी बांड (Electoral bonds) मिला है, जिसमें 4 पार्टी BJP, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 87.29 प्रतिशत राशि प्राप्त हुई. चुनाव अधिकारों से जुड़ी संस्था एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ADR) की रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 7 राजनीतिक दलों BJP, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, NCP, BSP, CPI, CPM को पूरे भारत से आय के रूप में 4758.20 करोड़ रूपये मिले.

इसमें BJP ने सालभर में 3623.28 करोड़ रूपये के कुल आय की घोषणा की, लेकिन पार्टी ने 45.57 प्रतिशत यानी 1651.02 करोड़ रूपये ही खर्च किया. जबकि, कांग्रेस पार्टी इस वित्त वर्ष में कुल आय 682.21 करोड़ रूपये रहा और उसने 998.15 करोड़ रूपये खर्च किए. यानी कांग्रेस ने आय से 46.31 प्रतिशत ज्यादा खर्च किया. वहीं तृणमूल कांग्रेस की सालभर की आय 143.67 करोड़ रूपये और 107.27 करोड़ रूपये खर्च किये जो कुल आय का 74.67 प्रतिशत है. सूचना का अधिकार के तहत दायर आवेदन के जवाब में साझा किये गए SBI के आंकड़े के अनुसार ADR ने ये रिपोर्ट दी है.