Skip to main content
Source
The Bharat nama
https://thebharatnama.com/adr-report-345-tainted-candidates-of-various-parties-contested-the-election-in-karnataka/
Author
Ritesh Raj
Date
City
New Delhi

कर्नाटक में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में 1,001 उम्मीदवार थे, जिनमें से 345 (34 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। ये उम्मीदवार भाजपा, कांग्रेस, आप और जद-एस समेत आठ पार्टियों के थे। कर्नाटक इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, आठ राजनीतिक दलों से संबंधित 1,001 उम्मीदवारों में से 220 (22 प्रतिशत) नामांकन पर्चा दाखिल करते समय हलफनाम में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा कर चुके हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, “आपराधिक मामलों वाले 345 उम्मीदवारों में से 287 (83 प्रतिशत) ने कारण प्रस्तुत किए हैं। गंभीर आपराधिक मामलों वाले 220 उम्मीदवारों में से 191 (87 प्रतिशत) ने घटनाओं का ब्योरा दिया है और 58 (17 प्रतिशत) ने आपराधिक पृष्ठभूमि से होने का खुलासा किया है।”

रिपोर्ट के मुताबिक चित्तपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे मणिकांत राठौड़ पर 45 मामले दर्ज हैं और 15 अन्य मामले गंभीर प्रकृति के हैं।

मौजूदा मंत्री और बेल्लारी से तीन बार के विधायक बी. नागेंद्र के खिलाफ गंभीर प्रकृति के 105 मामले दर्ज हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों में कांग्रेस के 123, भाजपा के 96, जनता दल-सेक्युलर के 71, आम आदमी पार्टी के 48, बसपा, एआईएमआईएम और सीपीआई-एमएलके के दो-दो और सीपीआई-एम के एक थे।