Skip to main content
Source
News1 India
https://news1india.in/adr-report-everything-failed-in-front-of-sp-candidates-in-the-sixth-phase-75-candidates-were-tainted-know-who-is-the-richest/
Author
Rajni Thakur
Date

UP Lok Sabha Election 2024: पांचवा चरण समाप्त होने के बाद लोकसभा चुनाव के छठे चरण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस चरण में 162 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं। सभी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। वोटिंग से पहले हर बार की तरह इस चरण में भी करोड़पति प्रत्याशियों की कमी नहीं है। इसके साथ ही आपराधिक बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों की भी इस फेज में भरमार है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर (ADR Report) ने छठे चरण से पहले अपनी रिपोर्ट जारी की है। जिसके मुताबिक इस चरण के 23 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं, तो वहीं एक तिहाई करोड़पति उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीनगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही पर 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होनी है और कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं। एडीआर रिपोर्ट को मुताबिक इस चरण में सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा पर सबसे अधिक 25 केस दर्ज हैं, जबकि सुल्तानपुर से बीजेपी की मेनका गांधी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।

अपराध के मामले में सपा है टॉप पर (ADR Report)

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण में 162 उम्मीदवार में से 23 फीसदी उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस चरण सपा 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, तो वहीं मायावती ने सभी 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। अपराध के मामले में समाजवादी पार्टी के टॉप पर हैं, छठे फेज में सपा के 75 फीसदी उम्मीदवार और बसपा के 29 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक केस हैं। वहीं भाजपा के 14 उम्मीदवारों में से 43 फीसदी उम्मीदवार दागी है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा पर सबसे ज्यादा 25 केस दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर भी सुल्तानपुर से सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद हैं और तीसरे नंबर पर श्रीवस्ती सीट से बसपा के मोइनुद्दीन अहमद खान हैं।

ये हैं छठे चरण के अमीर प्रत्याशी

वहीं करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में भाजपा और सपा सबसे आगे हैं। सुल्तानपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनके पास 97 करोड़ रुपए की संपत्ति हैं। दूसरे नंबर पर बसपा के प्रवीण पटेल और तीसरे नंबर पर प्रतापगढ़ सीट से सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल हैं।