Skip to main content
Source
Jagran
Date
City
New Delhi

पांच क्षेत्रीय दलों ने घोषणा की है कि उन्हें वर्ष 2020-21 में चुनावी बांड के माध्यम से 250.60 करोड़ रुपये का चंदा मिला। चुनाव अधिकार समूह एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स (एडीआर) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 में 31 क्षेत्रीय दलों की कुल आय 529.416 करोड़ रुपये रही। इस दौरान उनका कुल घोषित खर्च 414.028 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान सबसे अधिक खर्च करने वाले दलों में द्रमुक (218.49 करोड़ रुपये), तेलुगु देशम पार्टी (54.769 करोड़ रुपये), अन्नाद्रमुक (42.37 करोड़ रुपये), जेडीयू (24.35 करोड़ रुपये) और टीआरएस (22.35 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शीर्ष पांच दलों की कुल आय 434.255 करोड़ रुपये रही। यह जो विश्लेषण किए गए राजनीतिक दलों की कुल आय का 82.03 प्रतिशत है। पांच क्षेत्रीय राजनीतिक दलों ने चुनावी बांड के माध्यम से 250.60 करोड़ या अपनी आय का 47.34 प्रतिशत दान के तौर पर प्राप्त किया। जबकि अन्य दान और योगदान वित्त वर्ष 2020-21 में 126.265 करोड़ रुपये या 23.85 प्रतिशत था। जिन 31 क्षेत्रीय दलों का विश्लेषण किया गया, उनमें से केवल पांच ने चुनावी बांड के माध्यम से चंदे की घोषणा की। रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 31 पार्टियों में से 29 की कुल आय वित्त वर्ष 2019-20 में 800.26 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 2020-21 में 520.492 करोड़ रुपये हो गई।