Skip to main content
Date

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बीजेपी (BJP) को 2018-19 में 742 करोड़ रुपये चंदे में मिले जबकि कांग्रेस (Congress) को 148 करोड़ रुपये चंदा मिला। इन दलों ने चुनाव आयोग को दिये हलफनामों में यह जानकारी दी है ।एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (ADR) के अनुसार बीजेपी का चंदा 2017-18 के 437.04 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018-19 में 742.15 करोड़ हो गया यानी उसके चंदे में 70 फीसद का इजाफा हुआ।

जुमे के मौके पर दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा इंतजाम

कांग्रेस का चंदा 457 फीसदी बढ़ा
एडीआर के अनुसार कांग्रेस का चंदा 2017-18 के 26 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018-19 में 148.58 करोड़ रुपये हो गया। यानी उसका चंदा 457 फीसद बढ़ा। हालांकि पार्टी के चंदे में 2016-17 से 2017-18 के दौरान 36 फीसद की कमी आ गई थी।  एडीआर ने एक बयान में कहा, ‘ बीजेपी ने 4483 चंदों से 742.15 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा की जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 605 चंदों से 148.58 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा की।’

एडीआर के अनुसार बीजेपी को मिला कुल चंदा कांग्रेस,एनसीपी (NCP) , कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party), माकपा, और तृणमूल कांग्रेस (TMC) को मिले कुल चंदे के तीन गुणा से भी अधिक है।