ADR Report साल 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचित 56 सांसदों ने चुनावी खर्च की सीमा से 50 प्रतिशत कम खर्च करने की घोषणा की है. चुनाव सुधार के क्षेत्र में काम करने वाले संगठन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी ADR की रिपोर्ट में यह बात कही गई है. ADR के अनुसार, उसने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 543 सांसदों में से 538 के चुनावी खर्च की घोषणा का आकलन किया. इसमें कहा गया है कि दो सांसदों ने खर्च की सीमा से अधिक व्यय किया.
Hasnain Masoodi
ADR के अनुसार, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी ने खर्च की सीमा से 9,27,920 रुपये अधिक व्यय किया.
Ravi Kishan
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से BJP सांसद रवींद्र श्याम नारायण शुक्ला उर्फ रवि किशन ने सीमा से 7,95,916 रुपये अधिक खर्च किया.
ADR Report: 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 2 सांसदों ने तय सीमा से अधिक किया खर्च, इन तीन ने किया कम; देखें LIST
आम चुनाव में बड़े राज्यों के लिये प्रति उम्मीदवार चुनावी खर्च की सीमा 70 लाख रुपये है, जबकि छोटे राज्यों के लिये यह सीमा 54 लाख रुपये है.
Kiren Rijiju (Credits PTI)
इसमें कहा गया है कि BJP सांसद किरण रिजिजू, YSR कांग्रेस के जी माधवी और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के इंद्र हांग सुब्बा का चुनावी खर्च सबसे कम है.
Assam Assembly Polls 2021
किरण रिजिजू ने 14 लाख रुपये खर्च किया, जबकि उनकी चुनावी खर्च की सीमा 54 लाख रुपये थी.
Election voting bypoll polls
इसी प्रकार से माधवी ने भी 14 लाख रुपये खर्च किया जबकि उनकी चुनावी खर्च की सीमा 70 लाख रुपये थी.
Voting
इंद्र हांग सुब्बा ने 7 लाख रुपये खर्च किया जबकि उनकी चुनावी खर्च की सीमा 54 लाख रुपये थी.