एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने 233 राज्यसभा सांसदों में से 225 के संपत्ति की डिटेल और क्रीमिनल बेकग्राउंड शेयर की. एडीआर के मुताबिक आम आदमी पार्टी के 3 राज्यसभा सांसदों में से 1 सांसद के पास 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है.
सांसदों की संपत्ति को लेकर अक्सर सवाल पूछे जाते हैं. इस बार राज्यसभा के सांसदों की संपत्ति की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें ये पता चलता है कि राज्यसभा के अलग-अलग दलों के कितने सांसद करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं? एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने बताया है कि राज्यसभा के 225 सदस्यों में 27 सांसद अरबपति हैं. अरबपति सांसदों में सबसे ज्यादा संख्या भाजपा सदस्यों की है. 225 में बीजेपी के 85 सदस्य हैं, जिनमें 6 अरबपति हैं. कांग्रेस के 30 सदस्यों में 4 अरबपति हैं.
वहीं, ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के 3 राज्यसभा सांसदों में से 1 सांसद के पास 100 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है. आइए जानते हैं दिल्ली के तीन सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता के पास कितनी संपत्ति है?
सुशील गुप्ता की संपत्ति का ब्योरा: ADR की रिपोर्ट के मुताबिक़, सुशील गुप्ता की वर्तमान संपत्ति 170 करोड़ से भी ज्यादा की है. उनके पास चल संपत्ति 61,56,49,770 रुपए की है. वहीं, अचल संपत्ति 1,08,74,93,468 रुपए की है. नामांकन के दौरान सुशील गुप्ता ने जो हलफनामा पेश किया, उसके मुताबिक उनके पास कुल 2.68 करोड़ रुपए कैश और चार बैंक अकाउंट में 13 लाख रुपए जमा थे. उनके पास 15 लाख रुपए का गोल्ड व 10 लाख रुपए निवेश कर रखा था. वहीं, अचल संपत्ति 26 करोड़ रुपए की थी.
सुशील गुप्ता ने कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई से राजनीति की शुरूआत की थी. 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में वे कांग्रेस के टिकट पर मोतीनगर से चुनाव लड़ चुके हैं. वह बिजनेस के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र से भी जुड़े हैं.
संजय सिंह की संपत्ति का ब्योरा: लंबे राजनीतिक घमासान के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी. 2018 में 'आप' ने संजय सिंह को उच्च सदन भेजा. नामांकन के दौरान संजय सिंह ने जो हलफनामा पेश किया उसके मुताबिक, उनके पास कुल चल संपत्ति 59,499 रुपए थी. संजय सिंह के तीन बैंक अकाउंट थे, जिसमें कुल जमा रकम 16,100 रुपए थे. उन्होंने अपने हलफनामे में 4 लाख 27 हजार रुपए कीमत के सोने की भी घोषणा की थी. इसके आलावे संजय सिंह के खिलाफ मानहानि समेत 4 केस दर्ज थे. साथ ही 13 एफआईआर भी दर्ज थी. वहीं अब ADR के मुताबिक अब संजय सिंह के पास कुल 6,60,513 रुपए की संपत्ति है, जिसमें चल संपत्ति 6,60,513 रुपए है और अचल संपत्ति 0 है.
एनडी गुप्ता की संपत्ति का ब्योरा: तीसरे राज्य सभा सांसद एनडी गुप्ता हैं. नामांकन के दौरान पेश किए गए हलफनामा के मुताबिक, 2018 में एनडी गुप्ता के पास कुल 1.68 करोड़ रुपए की सम्पति थी. गुप्ता के ऊपर कोई मामला दर्ज नहीं है. उनके पास 7.5 लाख रुपये का गोल्ड व 80 हजार का सिल्वर है. आज वह 9 करोड़ रुपए से भी ज्यादा संपत्ति के मालिक हैं. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक 72 वर्षीय एन डी गुप्ता के पास कुल 9,61,15,547 रुपए की संपत्ति है, जिसमें चल संपत्ति 4,74,00,547 रुपए की है और अचल संपत्ति 4,87,15,000 रुपए की है.
2018 में एनडी गुप्ता दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष थे. वह तेइसवीं परिषद में 12 फरवरी 2017 को इसके उपाध्यक्ष चुने गए थे. एनडी गुप्ता ई एंड वाई और अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक के साथ भी काम कर चुके हैं. इसके साथ ही वह संसदीय समिति में भी रह चुके हैं.
गौरतलब है कि ADR द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, AAP सांसदों द्वारा नामांकन के दौरान पेश किए गए हलफनामा के मुताबिक सभी सांसदों की कुल सम्पत्तियों में अच्छी खासी बढ़त हुई है. आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता सबसे ज्यादा अमीर हैं.