Skip to main content
Source
PT News24
Date

उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में हो रहें चुनाव को लेकर पोलिटिकल पार्टीस मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरी है। पूरे तरीके से चुनावी माहौल गर्म है, वोटर्स को रुझाने के लिए कई तरह के वादे और दावे किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग की तरफ से अगले आदेश तक रैलियों पर रोक के चलते वर्चुअल मूड में एक दूसरे पर जमकर निशाने साधे जा रहे है, इसी बीच एडीआर की रिपोर्ट की माने तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) नें 2019-2020 में अपनी संपत्ति 4 हजार 847 करोड़ रूपये घोषित की थी। देश की दूसरी पॉलिटिकल पार्टीस की तुलना में सबसे ज्यादा है, इस मामलें में दूसरे नंबर की पार्टी की बात करे तो वह बहुजन समाज पार्टी (BSP) है, बहुजन समाज पार्टी (BSP) नें अपनी संपत्ति 698.33 करोड़ रूपये बताई है। वही तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही है, कांग्रेस ने अपनी संपत्ति 588.16 करोड़ रूपये होने की जानकारी दी। आपको बतादें यह रिपोर्ट चुनाव सुधारों की वकालत करने वाले समूह एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में दी गई है, 2019-2020 में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों की संपत्तियों और देनदारियों के आधार पर इस रिपोर्ट को तैयार किया गया है।

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक कुल कितनी संपत्ति!

विश्लेषण के अनुसार इस मित वर्ष में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की ओर से घोषित की गई कुल संपत्ति 6 हजार 988.57 करोड़ है। वही 44 क्षेत्रीय पॉलिटिकल पार्टीस की ओर से घोषित की गई कुल संपत्ति 2 हजार 129.38 करोड़ रूपये रही है, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 7 राष्ट्रीय दलों की संपत्ति में भारतीय जनता पार्टी की हिस्सेदारी 69.37 फीसदी और बहुजन समाज (BSP) की हिस्सेदारी 9.99 फीसदी है। इसके अलावा कांग्रेस की हिस्सेदारी 8.42 फीसदी रही है, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में कहा गया है, कि 44 क्षेत्रीय राजनैतिक दल और शीर्ष 10 राजनैतिक दलों की संपत्ति 2 हजार 28.715 करोड़ रही है। यह सभी क्षेत्रीय दलों का 95.27 फीसदी है, इस रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्रीय दिलों में सबसे ज्यादा संपत्ति समाजवादी पार्टी (SP) नें 563.47 करोड़ रूपये बताई है, इसमें दूसरे स्थान पर तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) नें अपनी संपत्ति 301.47 करोड़ रूपये की जानकारी दी है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्रीय पार्टियों की ओर से घोषित कुल संपत्ति में सऊदी जमाने 1 हजार 639.51 करोड़ का सबसे बड़ा हिस्सा रहा है, इसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) नें 3 हजार 53 करोड़ बहुजन समाज नें (BSP) नें 618.46 करोड़ की संपत्ति घोषित की है, कांग्रेस ने 244.90 करोड़ की संपत्ति घोषित की है।

इस श्रेणी में दूसरी क्षेत्रीय पार्टियों की बात करे तो समाजवादी पार्टी (SP) नें 434.219 करोड़ रूपये तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) नें 256.1 करोड़ संपत्ति घोषित की है।