NewDelhi : एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने राष्ट्रीय दलों को मिले चंदे को लेकर आज सोमवार को रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2023-24 में भाजपा को सर्वाघिक 4340.47 करोड़ रुपए का चंदा मिला है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रही, जिसे 1225.12 करोड़ रुपए मिले. पार्टियों को चंदे का बड़ा हिस्सा चुनावी बॉन्ड से हासिल हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार भाजपा ने इस चंदे की रकम का कुल 50.96फीसदी (लगभग 2211.69 करोड़) और कांग्रेस ने अपनी आय का 83.69फीसदी (1025.25 करोड़ रुपए) खर्च किये. आम आदमी पार्टी को चंदे में 22.68 करोड़ रुपए मिले. लेकिन उसने उससे भी ज्यादा 34.09 करोड़ रुपए खर्च कर डाले.
कुल चंदे का 74.57फीसदी हिस्सा भाजपा के हिस्से में आया
सभी पार्टियों को मिले कुल चंदे का 74.57फीसदी हिस्सा अकेली भाजपा के हिस्से में आया. अन्य 5 दलों को 25.43प्रतिशत चंदा मिला. अधिकतर चंदा चुनावी बॉन्ड के रूप में मिला. रिपोर्ट के अनुसार चुनावी बॉन्ड से भाजपा को सबसे ज्यादा 1685.63 करोड़ रुपए मिले, कांग्रेस को 828.36 करोड़ रुपए और AAP को 10.15 करोड़ रुपए मिले. तीनों पार्टियों को चुनावी बॉन्ड के जरिए 2524.1361 करोड़ रुपए, हालांकि,सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल मई में इस चंदे को असंवैधानिक करार दिया था. ADR को RTI से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक ने बताया कि 2023-24 में कई पार्टियों ने 4507.56 करोड़ रुपए के चुनावी बॉन्ड भुनाये CPI (M) को 167.636 करोड़ रुपए का चंदा मिला, उसने 127.283 करोड़ रुपए खर्च किये. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को 64.7798 करोड़ रुपए मिले. पार्टी ने 43.18 करोड़ रुपए खर्च किये.