Skip to main content
Source
TV9 Hindi
https://www.tv9hindi.com/state/uttar-pradesh/up-assembly-election-bumper-increase-in-the-assets-of-leaders-re-contesting-in-assembly-election-2022-list-1091017.html
Author
TV9 Hindi
Date

उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election) में दोबारा चुनाव लड़ने वाले 301 विधायकों (MLA) में से 94 फीसदी यानी 284 विधायकों की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है. वहीं 17 विधायकों की संपत्ति में 36 प्रतिशत तक की कमी भी आई है. ये जानकारी एडआई, उत्तर प्रदेश चुनाव वाच की जारी रिपोर्ट से मिली है. बुधवार को एडीआर, उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच ने दोबारा चुनाव लड़ रहे विधायकों, विधान परिषद सदस्यों के विश्लेषण की रिपोर्ट जारी की थी. साल 2017 से 2022 तक इन विधायकों की संपत्ति (Property) में 22.57 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. सबसे ज्यादा इजाफा अदिति सिंह की संपत्ति में हुआ है.

अदिति सिंह पिछली बार कांग्रेस (Congress) की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. 2017 में उनकी संपत्ति 13 लाख रुपए थी. वहीं इस बार उनकी संपत्ति 30 करोड़ रुपये है. साल 2017 में चुनाव लड़ने वाले विधायकों, एमएलसी (MLC) की औसत संपत्ति 5.68 करोड़ रुपए थी. जो इस विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) में बढ़कर 8.87 करोड़ हो गई है. इनकी औसत संपत्ति में 3.18 करोड़ यानी करीब 56 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है.

पांच साल में 77 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार मुबारकपुर से एआईएमआईएम के विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अपनी संपत्ति में 77.09 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी दिखाई है. साल 2017 में उनकी संपत्ति 118.76 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 195.85 करोड़ रुपये हो गई है. अगर पार्टी के हिसाब से आकंड़े देखे जाए तो बीजेपी के 301 में से 223 विधायकों, विधान परिषद सदस्यों की संपत्ति में औसतन तीन करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं समाजवादी पार्टी के 55 विधायकों, विधान परिषद सदस्यों की संपत्ति में औसतन 2 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. जबकि बसपा के 8 विधायक, विधान परिषद सदस्यों के द्वारा औसतन 4 करोड़ की वृद्धि दिखाई गई है. वहीं कांग्रेस के दोबारा चुनाव लड़ने वाले चार विधायकों की संपत्ति में 96 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

ये हैं टॉप 10 विधायक

वहीं टॉप 10 विधायक जिनकी संपति में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है, उनमें शाह आलम-77 करोड़ रुपये, सुरेंद्र सिंह रमाला- 46 करोड़ रुपये, प्रवीण पटेल-31 करोड़ रुपये, अदिति सिंह – करोड़ रुपये, मंयकेश्वर शरण सिंह- 25 करोड़ रुपये, डॉ. विमलेश पासमान- 23 करोड़ रुपये, रवींद्र जायसवाल- 20 करोड़ रुपये, योगेश धामा- 18 करोड़ रुपये, विकास गुप्ता- 16 करोड़ रुपये, हरिविंदर कुमार साहनी- 14 करोड़ रुपये शामिल हैं.