Skip to main content
Source
Patrika
Date
City
Lucknow

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने दूसरे चरण के 586 उम्मीदवारों में से 584 के विश्लेषण के आधार पर जो डाटा जारी किया है उसके मुताबिक दूसरे चरण के 260 उम्मीदवार यानि की तकरीबन 45 फीसदी करोड़पति हैं। दलों के हिसाब से बात करें तो सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार बीजेपी में हैं। बीजेपी के दूसरे चरण के 53 उम्मीदवारों में से 52 उम्मीदवार करोड़पति हैं। समाजवादी पार्टी की बात करें तो इस चरण में सपा के 52 में 48 उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं बीएसपी के 55 में 46 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस के 54 में से 31 उम्मीदवार करोड़पति हैं। आरएलडी के 3 में 2 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के 49 में 16 उम्मीदवार तो AIMIM के 19 में 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

काजिम अली खान सबसे अमीर

सर्वाधिक अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो टॉप-3 में रामपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नवाब काजिम अली खान सबसे ऊपर हैं। नवाब काजिम के पास 296 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। दूसरे नंबर पर बरेली कैंट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन हैं, जिनके पास 157 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। वहीं, तीसरे नंबर पर अमरोहा के नौगांवा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे बीजेपी के देवेंद्र नागपाल हैं जिनके पास 140 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।

सबसे अमीर उम्मीदवार

  • नवाब काजिम अली (कांग्रेस) – कुल संपत्ति 296 करोड़
  • सुप्रिया ऐरन (सपा) - कुल संपत्ति 157 करोड़
  • देवेंद्र नागपाल (भाजपा) - कुल संपत्ति 140 करोड़
96 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ से ज्यादा
अगर उम्मीदवारों की संपत्ति की बात करें 96 उम्मीदवारों के पास 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। 90 उम्मीदवारों के पास 2 से 5 करोड़ के बीच की संपत्ति है। 147 उम्मीदवारों के पास 50 लाख से दो करोड़ की संपत्ति है। 155 उम्मीदवारों के पास 10 से 50 लाख के बीच की संपत्ति है और 96 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी कुल संपत्ति 10 लाख से भी कम है।

एक उम्मीदवार के पास मात्र 6700 रुपए
करोड़पति उम्मीदवारों के साथ कम संपत्ति या गरीब उम्मीदवार भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें शाहजहांपुर से चुनाव लड़ रहे संजय कुमार की कुल संपत्ति 6700 रुपए है। बिजनौर की नेहटूर सीट से आप प्रत्याशी विशाल कुमार के पास 13,500 रुपये हैं और सहारनपुर की सदर सीट से आप पार्टी प्रत्याशी उस्मान मलिक के पास 15000 रुपये की कुल जमा पूंजी है।