Skip to main content
Date

राज्य में विस चुनाव के दूसरे चरण में 1463 उम्मीदवारों में से 495 (34 फीसदी) करोड़पति उम्मीदवार हैं. वहीं करीब 10 फीसदी 147 महिला उम्मीदवार हैं. कुल उम्मीदवारों में से 502 (करीब 34 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक व 389 (करीब 27 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं. एडीआर के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक राजद के उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं. राजद के 56 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

उसमें से 36 उम्मीदवारों ने अपने-अपने आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. इस तरह राजद उम्मीदवारों में से आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार करीब 64 फीसदी हैं. साथ ही राजद के 56 में से 28 करीब (50 फीसदी) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. एडीआर के आंकड़ों के अनुसार भाजपा के 46 में 29 उम्मीदवारों (करीब 63 फीसदी) ने आपराधिक व 20 (करीब 44 फीसदी) उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.

कांग्रेस के 24 में से 14 (करीब 58 फीसदी) उम्मीदवारों ने आपराधिक व 10 (करीब 42 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. लोजपा के 52 में से 28 (करीब 54 फीसदी) उम्मीदवारों ने आपराधिक जबकि 24 (करीब 46 फीसदी) उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. बसपा के 33 में से 16 (करीब 49 फीसदी) उम्मीदवारों ने आपराधिक और 14 (करीब 42 फीसदी) ने गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.

जदयू के 43 में से 20 (करीब 47 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने पर आपराधिक व 15 (करीब 35 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं.

सबसे अधिक संपत्ति वैशाली विस क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संजीव सिंह की हैं. उनकी संपत्ति करीब 56 करोड़ , 62 लाख, 73, 800 रुपये है. वहीं, दूसरे नंबर पर हाजीपुर विस क्षेत्र से राजद के देव कुमार चौरसिया की कुल संपत्ति 49 करोड़, 32 लाख, 90,471 है. तीसरे नंबर पर पीरो विस से कांग्रेस के अनुनय सिन्हा है. बेलसंड से कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेश बैठा के पास संपत्ति नहीं है.

उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता : 602 उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पांचवीं से 12वीं के बीच है. 720 उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक और इससे अधिक है. 122 उम्मीदवार साक्षर, पांच निरक्षर व 13 डिप्लोमाधारी उम्मीदवार हैं. फुलवारी विस से एक निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मी कुमारी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता घोषित नहीं की है.