Skip to main content
Source
Nation News247
https://nationnews247.com/bjp-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%B2-%E0%A4%9A%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A5%80-%E0%A4%9A%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%BE-%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%B2-%E0%A4%95/
Author
Nation News
Date

चुनाव जीतने के लिए प्रचार का महत्वपूर्ण होना स्वाभाविक है, और प्रचार बिना चंदे के करना कठिन हो सकता है। इस कारण, सभी राजनीतिक दलों को चंदा जुटाना होता है।

भाजपा दान: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए सभी पार्टियों को चंदे की आवश्यकता होती है। चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस या फिर कोई क्षेत्रीय दल, सभी लोगों से मिलने वाले चंदे के जरिए पार्टी को चलाना पड़ता है। इसी बजह से सभी राजनीतिक दलों को चंदा हासिल करना होता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022-23 में बीजेपी को 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा मिला है, जिसे एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, चुनावी ट्रस्ट के जरिए मिलने वाले चंदे का 70% बीजेपी को ही मिला है, जबकि अन्य राजनीतिक दलों को बचा हुआ मिला है। बीआरएस ने बचाए हुए चंदों में से करीब 25% को भी मिला है। रिपोर्ट में इस बारे में विस्तार से बताया गया है कि 2022-23 में बीजेपी के बाद चंदा हासिल करने में कांग्रेस के बजाय एक क्षेत्रीय दल दूसरे नंबर पर है।

चुनावी ट्रस्ट को कितना पैसा मिला?

एडीआर ने 2022-23 के लिए चुनावी ट्रस्टों के राजनीतिक दलों के योगदान की विश्लेषण करके रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 39 कॉर्पोरेट और व्यावसायिक घराने ने चुनावी ट्रस्टों को 363 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है। इसमें से 34 कॉर्पोरेट और व्यावसायिक घराने ने प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को 360 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है।

रिपोर्ट में एक कंपनी ने समाज इलेक्टोरल ट्रस्ट को 2 करोड़ रुपये दिए हैं, जबकि दो कंपनियों ने पारिबार्टन इलेक्टोरल ट्रस्ट को 75.50 लाख का योगदान दिया है, और दो कंपनियों ने ट्रायम्फ इलेक्टोरल ट्रस्ट को 50 लाख रुपये दिए हैं।

किस पार्टी को कितना चंदा मिला?

शेयर किए गए डेटा के अनुसार, बीजेपी को चुनावी ट्रस्टों से सभी राजनीतिक दलों को मिले कुल चंदे का 259.08 करोड़ रुपये, या 70.69 फीसदी, हासिल हुआ है। दूसरे नंबर पर बीआरएस है, जिसे कुल चंदे का 90 करोड़ रुपये, या 24.56 फीसदी, हासिल हुआ है। एडीआर के मुताबिक, तीन अन्य राजनीतिक पार्टियों में वाईएसआर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, और कांग्रेस शामिल हैं, जिन्हें कुल मिलाकर 17.40 करोड़ रुपये हासिल हुए हैं।