Skip to main content
Source
Oneindia
Date
City
New Delhi

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। सवालिया लहजे में राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा की इनकम 50 फीसदी बढ़ गई, लेकिन आम लोगों की आय में कोई इजाफा नहीं हुआ। दरअसल, राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एडीआर की उस रिपोर्ट का जिक्र किया है, जिसमें बताया गया है कि 2019 से 2020 के बीच भारतीय जनता पार्टी की इनकम में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा को सबसे ज्यादा चंदा इलेक्टोरल बांड के जरिए मिला है।

BJP की Income में 50% बढ़ोतरी पर Rahul Gandhi ने साधा निशाना, पूछा ये सवाल |

राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए पूछा, 'भाजपा की आय 50% बढ़ गई, और आपकी?' अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने उस रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट भी लगाया है, जिसमें भाजपा की आय बढ़ने की बात कही गई है। रिपोर्ट में एडीआर के हवाले से दावा किया गया है कि भाजपा ने अपनी कुल इनकम 3623.28 करोड़ रुपए घोषित की है और इसमें सबसे ज्यादा चंदा इलेक्टोरल बांड के माध्यम से आया है।

राजनीतिक दलों को मिला 3,429.56 करोड़ रुपए का चंदा

एडीआर की इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2019-20 में राजनीतिक दलों को इलेक्टोरल बॉड के जरिए कुल 3,429.56 करोड़ रुपए का चंदा मिला, जिसमें 87.29 फीसदी हिस्सा केवल चार राष्ट्रीय दलों- भाजपा, कांग्रेस, टीएमसी और एनसीपी का है। भाजपा ने इस दौरान अपनी इनकम 3,623.28 करोड़ रुपए बताई है, लेकिन इसमें से केवल 45.57 फीसदी यानी 1651.022 करोड़ रुपए ही खर्च किए गए हैं।

2019-20 में कांग्रेस की कितनी इनकम हुई?

वहीं, कांग्रेस ने 2019-20 के दौरान 682.21 करोड़ रुपए की आय घोषित की है, लेकिन इस दौरान पार्टी ने 998.158 का खर्च दिखाया है। इनके अलावा टीएमसी ने इसी वित्त वर्ष में अपनी आय 143.676 करोड़ रुपए और 107.277 करोड़ रुपए के खर्च का खुलासा किया है।