Skip to main content
Source
TV9hindi
https://www.tv9hindi.com/india/bjp-got-highest-donation-of-rs-720-crore-in-2019-20-congress-at-number-two-read-adr-report-1155621.html
Author
TV9 Hindi
Date

रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 2019-20 में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) को सबसे ज्यादा चंदा दिया. उसने एक साल में दोनों दलों को 38 बार कुल 247.75 करोड़ रुपये का चंदा दिया.

कॉरपोरेट और व्यापारिक समूहों ने फाइनेंशियल ईयर 2019-20 में राष्ट्रीय दलों (National Political Parties) को 921.95 करोड़ रुपये का डोनेशन (Donations) दिया. इसमें से सबसे ज्यादा डोनेशन 720.407 करोड़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को दिया गया है. एडीआर की रिपोर्ट (ADR Report) में इसकी जानकारी दी गई है. चुनावी राजनीति में पारदर्शिता लाने के लिए काम कर रहे गैर सरकारी संगठन (NGO) ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स (Association for Democratic Reforms) के विश्लेषण में बताया गया कि कॉरपोरेट समूहों द्वारा राष्ट्रीय दलों को दिए गए चंदे में फाइनेंशियल ईयर 2017-18 और 2018-19 के बीच 109 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

यह विश्लेषण राजनीतिक दलों द्वारा एक फाइनेंशियल ईयर में 20,000 रुपये से अधिक चंदा देने वालों के बारे में भारत निर्वाचन आयोग को दिए गए विवरण के आधार पर किया गया. जिन पांच राजनीतिक दलों को मिले चंदे का विश्लेषण किया गया है, उनमें बीजेपी, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के दौरान बीजेपी को 2,025 कॉरपोरेट दाताओं से सबसे अधिक 720.407 करोड़ रुपये चंदा मिला.

कांग्रेस को मिले 133.04 करोड़ रुपये

इसके बाद कांग्रेस (Congress) को 154 दाताओं से कुल 133.04 करोड़ रुपये और NCP को 36 कॉरपोरेट दाताओं से 57.086 करोड़ रुपये मिले. CPM ने 2019-20 के लिए कॉरपोरेट चंदे से किसी आय की जानकारी नहीं दी. रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट’ ने 2019-20 में बीजेपी और कांग्रेस को सबसे ज्यादा चंदा दिया. उसने एक साल में दोनों दलों को 38 बार कुल 247.75 करोड़ रुपये का चंदा दिया. उसने कहा, ‘बीजेपी ने प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट से 216.75 करोड़ रुपये और कांग्रेस ने 31 करोड़ रुपये मिलने की घोषणा की. ‘बी जी शिर्के कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड’ ने 2019-20 में NCP को सबसे अधिक चंदा दिया.’

डोनेशन में हुई 1024 प्रतिशत की वृद्धि 

रिपोर्ट में बताया गया कि 2012-13 से 2019-20 की अवधि के बीच, राष्ट्रीय दलों को 2019-20 (जब17वीं लोकसभा के लिए चुनाव हुए थे) में 921.95 करोड़ रुपए का सर्वाधिक कॉरपोरेट चंदा मिला और उसके बाद 2018-19 में 881.26 करोड़ रुपए और 2014-15 में (जब 16वीं लोकसभा के लिए चुनाव हुए थे) 573.18 करोड़ रुपये चंदा मिला. रिपोर्ट में बताया गया है कि 2012-13 और 2019-20 के बीच कॉरपोरेट और व्यावसायिक घरानों से राष्ट्रीय दलों को मिले चंदे में 1024 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कॉरपोरेट/व्यावसायिक घरानों के योगदान को एडीआर ने 15 क्षेत्रों/श्रेणियों में विभाजित किया था. इनमें न्यास और कंपनियों के समूह, विनिर्माण, बिजली और तेल, खनन, निर्माण, निर्यात / आयात, और रियल एस्टेट एवं अन्य क्षेत्र शामिल हैं.