Skip to main content
Source
Zee News
Date
City
New Delhi

देश में चुनाव का माहौल है. चुनाव के मद्देनजर नेशनल और रीजनल पार्टियां अपना दम खम दिखा रही हैं. ऐसे में द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Association for Democratic Reforms) ने एक डेटा शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि साल 2019 और 20 में सबसे अमीर पार्टी कौन है. द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पर्टी ( Bharatiya Janata Party) देश की सबसे अमीर पार्टी है. 

चुनाव की वकालत करने वाले एडीआर के मुताबिक, BJP ने वित्त वर्ष 2019-20 में 4,847.78 करोड़ रुपये की जायदाद का ऐलान कर दिया है. यह सभी राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा है. इसके बाद बसपा (BSP) ने 698.33 करोड़ रुपये का ऐलान किया है. यह देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बताई जाती है. 

कांग्रेस (Congress) ने 588.16 करोड़ रुपये की जायदाद का ऐलान किया है. द एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स  ने 2019-20 में राष्ट्रीय और इलाकाई पार्टियों की जायदा और देनदारियों के अपने विश्लेषण की बुनियाद पर यह रिपोर्ट तैयार की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, माली साल के दौरान सात राष्ट्रीय और 44 इलाकाई पार्टियों की तरफ से घोषित कुल संपत्ति क्रमशः 6,988.57 करोड़ रुपये और 2,129.38 करोड़ रुपये थी.

एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि सात राष्ट्रीय दलों में, सबसे अधिक जायदाद BJP (4847.78 करोड़ रुपये या 69.37 प्रतिशत), बहुजन समाज पार्टी (BSP) (698.33 करोड़ रुपये या 9.99 प्रतिशत) और कांग्रेस (588.16 करोड़ या 8.42 प्रतिशत) की तरफ से घोषित की गई थी.

एडीआर के मुताबिक 44 इलाकाई पार्टियों में से, टॉप 10 पार्टियों की जायदाद 2028.715 करोड़ रुपये या उन सभी की तरफ से घोषित कुल का 95.27 प्रतिशत थी. 

माली साल 2019-20 में, इलाकाई दलों में, समाजवादी पार्टी (SP) की जानिब से सबसे ज्यादा जायदाद 563.47 करोड़ रुपये (26.46 प्रतिशत) का ऐलान किया गया है. इसके बाद तमिलनाडु राष्ट्रीय समिति (TRS) ने 301.47 करोड़ रुपये और अन्नाद्रमुक ने 267.61 करोड़ रुपये की जायदाद का ऐलान किया है.