Source: 
Author: 
Date: 
18.12.2018
City: 

BJP Total Income: इलेक्शन वॉचडॉग असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने अपनी आय 1 हजार करोड़ के ऊपर बताई है. वहीं सीपीआईएम की आय भी 1 हजार करोड़ से ऊपर ही है

नई दिल्ली. केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने साल 2017-18 में अपनी आय 1 हजार करोड़ से ज्यादा और खर्च 750 करोड़ प्रति वर्ष से अधिक बताया है. कांग्रेस की आय और खर्च के बारे में अभी पता नहीं चला है क्योंकि पार्टी ने चुनाव आयोग के पास अपनी अॉडिट रिपोर्ट जमा नहीं की है. इलेक्शन वॉचडॉग असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि बीजेपी की साल 2017-18 में कुल आय 1,027.339 करोड़ रुपये रही.

इसके बाद कम्युनिस्ट पार्टी अॉफ इंडिया-मार्क्सवादी (सीपीआई-एम) का नंबर है, जिसकी आय 104.847 करोड़ रुपये है. मायावती की अगुआई वाली बीएसपी ने अपनी सालाना आय 51.694 करोड़ रुपये बताई है. बात खर्च की करें तो बीजेपी ने एक साल में 758.47 करोड़ रुपये खर्च किए. इसके बाद सीपीआईएम का नंबर आता है, जिसने 83.482 करोड़ रुपये खर्च किए. बीएसपी का खर्च 14.78 करोड़ रुपये रहा. 

शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने इस अवधि के दौरान अपनी आय 8.15 करोड़ रुपये बताई. जबकि उसका खर्च 8.84 करोड़ रुपये रहा, जो 69 लाख रुपये अधिक है. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने 5.167 करोड़ रुपये की आय का खुलासा किया है, जबकि कम्युनिस्ट पार्टी अॉफ इंडिया यानी सीपीआई की आय 1.55 करोड़ रुपये रही. वहीं कांग्रेस ने साल 2016-17 में अपनी आय 225.36 करोड़ रुपये बताई थी. पार्टी ने अब तक इस साल के आयकर रिटर्न्स का खुलासा नहीं किया है. पार्टियों के लिए सालाना अॉडिट रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर थी. फिलहाल सबकी नजरें इसी चीज पर टिकी होंगी कि क्या कांग्रेस की इस बार आय में इजाफा होगा या उसमें गिरावट आएगी.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method