असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने विधानसभा चुनाव के छठे चरण के प्रत्याशियों के घोषणापत्र का विश्लेषण करके पाया है कि 27% प्रत्याशियों (182) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 23% (151) पर मामले गंभीर प्रकृति के हैं। दलवार आंकड़ों की बात करें तो सपा के 48 में से 40 (83%), बीजेपी के 52 में से 23 (44%), कांग्रेस के 56 में से 22 (39%), बसपा के 57 में से 22 (39 %) और आप के 51 में से 7 (14%) पर आपराधिक मामले घोषित हैं। गंभीर आपराधिक मामलों के नजरिए से देखें तो सपा के 60%, बीजेपी के 39%, कांग्रेस के 36%, बसपा के 32% और आप के 10% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले गंभीर प्रकृति के हैं।
35 प्रतिशत की योग्यता इंटरमीडिएट या इससे कम
छठे चरण के 35% उम्मीदवारों की योग्यता इंटरमीडिएट या इससे कम हैं। एडीआर ने कहा है कि छठे चरण के 234 प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच है। 382 यानी 57% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है। 6 उम्मीदवार डिप्लोमाधारक हैं, जबकि 44 प्रत्याशी साक्षर हैं। 3 उम्मीदवार निरक्षर हैं और एक ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है। वहीं, छठे चरण के 57 में 37 (65%) निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील हैं। इन क्षेत्रों में 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
25 से 40 साल आयुवर्ग के 34% प्रत्याशी
इस चरण के प्रत्याशियों में 25 से 40 साल आयुवर्ग का प्रतिशत 34 हैं, यानी 226 उम्मीदवार। 52% यानी 346 प्रत्याशियों की उम्र 41 से 60 साल के बीच है। 15% यानी 98 उम्मीदवार 61 से 80 साल के हैं। इस चरण में केवल 10% महिला उम्मीदवार हैं। इनकी कुल संख्या 65 है।
इस पर सबसे ज्यादा मामले
छठे चरण के प्रत्याशियों में से सबसे ज्यादा आपराधिक मामले बसपा के सुधीर सिंह पर दर्ज हैं। वह गोरखपुर के सहजनवा विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। उनपर 27 गंभीर धाराओं में 26 मामले दर्ज हैं। कुशीनगर की खड्डा सीट से सुभासपा के अशोक चौहान आपराधिक मामलों वाले प्रत्याशियों में दूसरे नंबर पर हैं। उनपर 19 मामले दर्ज हैं। तीसरे स्थान पर आजाद समाज पार्टी के गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी चंद्रशेखर हैं। उन पर 16 मामले दर्ज हैं।
8 पर महिला अत्याचार के मामले
8 उम्मीदवारों पर महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले दर्ज हैं। इनमें से 2 उम्मीदवारों पर रेप का भी आरोप है। 8 उम्मीदवारों पर हत्या और 23 पर हत्या के प्रयास से संबंधित मामले दर्ज हैं।
किसके कितने करोड़पति प्रत्याशी
94% सपा के81% भाजपा के77% बसपा के46% कांग्रेस के28% आप केछठे चरण में 253 यानी (38%) प्रत्याशी करोड़पति हैं। सपा के चिल्लूपार सीट से प्रत्याशी विनय शंकर सबसे अमीर हैं। उनकी संपत्ति 67 करोड़ रुपये है। जलालपुर सीट से सपा प्रत्याशी राकेश पांडेय 63 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं। बसपा के रसड़ा से प्रत्याशी उमा शंकर सिंह 54 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 38% उम्मीदवारों ने अपने ऊपर देनदारी घोषित की है जबकि 7% प्रत्याशियों ने पैन का विवरण नहीं दिया है। इस चरण में प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.10 करोड़ रुपये है।