Skip to main content
Source
Aaj Tak
https://www.aajtak.in/elections/up-assembly-elections/story/adr-and-up-election-watch-report-on-up-election-phase-5-candidates-criminal-record-ntc-1415634-2022-02-21
Author
Sanjay Sharma
Date

उत्तर प्रदेश चुनाव के चौथे चरण के उम्मीदवारों पर इलेक्शन वॉच और एडीआर की जारी रिपोर्ट में पता चला था कि तीन चरणों की अपेक्षा चौथे चरण में सर्वाधिक आपराधिक छवि के उम्मीदवारों की भरमार है. चौथे चरण में सपा के सबसे ज्यादा उम्मीदवार दागी पाए गए हैं.

किसके कितने उम्मीदवार दागी?

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच के साझा अध्ययन में ये तथ्य सामने आए हैं कि पांचवें चरण में समाजवादी पार्टी कुल  42 दागी (71 फीसदी) उम्मीदवारों  के साथ अव्वल नंबर पर है. अपना दल सोनेलाल के सात में से चार उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले हैं. बीजेपी के 52 में से 25 उम्मीदवारों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं. बीएसपी और कांग्रेस दोनों के 61 में से 23 -23 उम्मीदवार दागी हैं. आम आदमी पार्टी के 52 में से 10 उम्मीदवारों का अपराधिक रिकॉर्ड उनके हलफनामे में दर्ज है.

चौथे चरण में सबसे ज्यादा सपा उम्मीदवार दागी

इससे पहले चौथे चरण के उम्मीदवारों पर इलेक्शन वॉच और एडीआर की जारी रिपोर्ट में पता चला है कि तीन चरणों की अपेक्षा चौथे चरण में सर्वाधिक आपराधिक छवि के उम्मीदवारों की भरमार है. साथ ही 60% उम्मीदवार ग्रेजुएट और उससे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं. इस फेस में 59 में से 29 (49%) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं, जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. चौथे चरण में सपा उम्मीदवार पर सबसे ज्यादा मुकदमे पाए गए हैं. 

पांचवें फेज में 12 जिलों से 692 उम्मीदवार मैदान में

पांचवें फेज में 12 जिलों की 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में हैं। पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी बुधवार को होगा। इन 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा शामिल हैं. इस चरण में कुल 2,24,77,494 (दो करोड़ चौबीस लाख सतहत्तर हजार चार सौ चौरानबे) मतदाता हैं। इसमें 1,19,80,571 पुरुष, 1,04,95,171 महिलाएं व 1752 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं.

पांचवें चरण की विधानसभा सीटें

पांचवें चरण की विधानसभा सीटों में इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, गौरीगंज, अमेठी, इसौली, तिलोई, सलोन, जगदीशपुर, सुलतानपुर, सदर, मानिकपुर, लम्भुआ, कादीपुर, चित्रकूट, रामपुर खास, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, बाबागंज, कुंडा,  पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर, फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, बारा, कोरांव, कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर, दरियाबाद,  चायल, फाफामऊ, सोरावं,रुदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर और गौरा शामिल हैं.