एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) से ये जानकारी सामने आई है उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में होने वाले मतदान में कुल कितने अपराधी ताल ठोक रहे हैं.
यूपी चुनाव 1st फेज से जुड़ी बड़ी खबर
ADR की रिपोर्ट में पहले फेज के चुनाव में प्रत्याशियों पर बड़ा खुलासा हुआ है. यूपी विधानसभा के पहले फेज में 623 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 615 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया है. 615 में से 156 (25 फीसदी) ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
सपा ने सबसे ज्यादा अपराधियों को उतारा
पहले फेज के चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन से सबसे ज्यादा अपराधी प्रवृत्ति के प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं. आपको आंकड़ों के जरिए पूरा गणित समझाते हैं.
पहले फेज के चुनाव में सपा के 28 में से 21 प्रत्याशियों पर अपराधी हैं, यानी 75 फीसदी सपा प्रत्याशी दागी हैं.
दूसरे नम्बर पर आरएलडी के प्रत्याशियों पर आपराधिक आरोप है. RLD के पहले फेज में 29 में से 17 प्रत्याशी आपराधी प्रवृत्ति के हैं. यानी 59 फीसदी आरएलडी प्रत्याशी दागी हैं.
वहीं बीजेपी के 57 प्रत्याशियों में से 29 प्रत्याशियों पर आपराध के केस दर्ज हैं. यानी 51 फीसदी भाजपा प्रत्याशी दागी हैं.
वहीं कांग्रेस के 58 प्रत्याशियों में से 21 प्रत्याशियों आपराधिक मामले दर्ज हैं. यानी कांग्रेस के 36 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं.
बीएसपी के 56 प्रत्याशियों में से 19 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यानी बसपा के 34 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं.
आम आदमी पार्टी के 52 में से 15 प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यानी आप के 15 फीसदी प्रत्याशी दागी हैं.
ADR के अनुसार सपा के 61%, RLD के 52%, BJP के 39%, Congress के 19%, BSP के 29% और AAP के 10% उम्मीदवारों ने खुद पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.
वहीं एडीआर की रिपोर्ट में ये जानकारी भी सामने आई है कि 515 प्रत्याशियों में से 12 पर महिला संबंधी अपराध भी दर्ज हैं, जबकि 6 प्रत्याशियों पर हत्या जैसे अपराध दर्ज है.
किस पार्टी के कितने करोड़पति प्रत्याशी?
ADR के अनुसार पहले फेज के चुनाव में 615 प्रत्याशियों में 280 करोड़पति हैं. पहले फेज के चुनाव में सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी आरएलडी और बीजेपी के हैं.
आरएलडी के 29 में से 28 प्रत्याशी (97%), बीजेपी के 57 में से 55 प्रत्याशी (97%) करोड़पति हैं. वहीं बीएसपी के 56 में 50 प्रत्याशी (89%) और सपा के 28 में 23 प्रत्याशी (82%) करोड़पति हैं.
इसके अलावा कांग्रेस के 58 में 32 प्रत्याशी (55%) और आम आदमी पार्टी के 52 में 22 प्रत्याशी (42%) करोड़पति हैं.