Skip to main content
Source
Prabhat Khabar
Date
City
Lucknow

UP Election Fourth Phase ADR Report: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को है. इसी बीच इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने चौथे चरण में चुनाव लड़ने वाले 624 में से 621 उम्मीदवारों के शपथपत्रों की जांच के बाद रिपोर्ट जारी की है. इससे पता चला है 621 में से 231 प्रत्याशी करोड़पति हैं. उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को है, इसमें 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इस फेज में कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं.

प्रत्याशियों की औसतन संपत्ति 2.46 करोड़

एडीआर यूपी इलेक्शन वॉच के राज्य संयोजक संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि अगर चौथे फेज के उम्मीदवारों कि बात करें तो 621 में से 231 (37%) प्रत्याशी करोड़पति हैं. एडीआर की रिपोर्ट से साफ है चुनाव में सभी दलों ने धनबल और बाहुबल को तरजीह दी है. सभी ने करोड़पतियों को टिकट दिया है. चौथे फैज के उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 2.46 करोड़ है. वहीं, 259 (42%) उम्मीदवार कर्जदार भी हैं.

चौथे चरण में 621 में से 231 करोड़पति

बीजेपी- 57 में से 50 (88%)

सपा- 57 में से 48 (84%)

बसपा- 59 में से 44 (75%)

कांग्रेस- 58 में से 28 (48%)

आप- 45 में से 16 (36%)

चौथे चरण में टॉप-3 करोड़पति उम्मीदवार

राजीव बक्शी (आप)- लखनऊ पश्चिम- 56 करोड़

अनूप कुमार गुप्ता (सपा)- महोली- 52 करोड़

शोभित पाठक (बसपा)- हरदोई- 34 करोड़