एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव के दूसरे चरण के उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण जारी किया है। दूसरे चरण की 55 सीटों पर कुल 586 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 25 फीसदी पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, 45 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। सभी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.11 करोड़ रुपये है।
584 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण
एडीआर ने कुल 586 में से 584 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया है। मुरादाबाद जिले की कांठ सीट से दो उम्मीदवारों जन अधिकार पार्टी के नरसिंह सैनी और भाजपा के राजेश कुमार सिंह के हलफनामे का विश्लेषण नहीं हो सका है। दोनों के हलफनामे स्पष्ट नहीं हैं।
सपा के 67 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले
- 584 उम्मीदवारों में से 147 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 113 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे ज्यादा सपा के 67 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कांग्रेस के 43 फीसदी, बसपा के 36 फीसदी, भाजपा के 34 फीसदी, रालोद के 33 फीसदी और आप के 14 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
- दूसरे चरण की 55 में से सपा ने 52 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, इनमें से 35 पर आपराधिक मामले हैं। कांग्रेस के 54 में से 16, बसपा के 55 में से 20, भाजपा के 53 में से 18, रालोद के तीन में से एक और आप के 49 में से 6 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
छह उम्मीदवारों पर महिला के खिलाफ अपराध का मामला भी
छह उम्मीदवारों पर महिला के खिलाफ अपराध का मामला भी दर्ज है, तो एक उम्मीदवार पर हत्या का मुकदमा चल रहा है। 18 उम्मीदवारों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है। 55 में 29 सीटें ऐसी हैं, जहां तीन या उससे अधिक उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं।
भाजपा के 98 फीसदी, तो सपा के 92 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति
भाजपा के 53 में से 52 यानी 98 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। वहीं, सपा के 52 में से 48 उम्मीदवार करोड़पति हैं। बसपा के 46, रालोद के दो, कांग्रेस के 31 और आप के 16 उम्मीदवार करोड़पति हैं। रामपुर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार काजिम अली खान इस चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनके पास 296 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। बरेली कैंट से सपा उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन दूसरे नंबर पर हैं। उनके पास 157 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 140 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक भाजपा के देवेंद्र नागपाल तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।
कांग्रेस के संजय कुमार के पास सबसे कम संपत्ति
कांग्रेस के संजय कुमार दूसरे चरण में सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार हैं। उनके पास महज 6,700 रुपए की संपत्ति है। नहटौर से आप उम्मीदवार विशाल कुमार के पास 13500 रुपए की संपत्ति है। सहारनपुर नगर से आप प्रत्याशी उमेश मलिक सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में तीसरे नंबर पर हैं। उनके पास 15 हजार रुपए की संपत्ति है।
आजम खान पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले
584 में से 147 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। सबसे ज्यादा केस रामपुर से सपा उम्मीदवार आजम खान पर हैं। आजम पर कुल 87 मामले चल रहे हैं। रामपुर जिले की ही स्वार सीट से आजम के बेटे सपा उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा केस के मामले में वो दूसरे नंबर पर हैं। उनके ऊपर कुल 43 मामले चल रहे हैं। रामपुर की ही चमरौआ सीट से सपा ऊम्मीदवार नसीर अहमद खान पर 30 मामले चल रहे हैं। वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। यहीं से कांग्रेस ऊम्मीदवार यूसुफ अली पर 17 केस चल रहे हैं।