Skip to main content
Source
Prabhat Khabar
Date
City
Lucknow

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने पांचवें चरण के उम्मीदवारों से जुड़ी जानकारियां शेयर की है. एडीआर ने पांचवें चरण में चुनाव लड़ने वाले 693 में से 685 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है. एडीआर ने कहा है कि आठ उम्मीदवारों का शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने से उनका विश्लेषण नहीं किया जा सका है. एडीआर ने बताया है पांचवें चरण में 693 में से 231 उम्मीदवार (34 फीसदी) पांचवीं से बारहवीं के बीच पढ़ाई की है.

407 उम्मीदवारों ने की है स्नातक की पढ़ाई

एडीआर के मुताबिक पांचवें चरण में 231 (34 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. 407 (59 %) ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और उससे ज्यादा बताई है. दो डिप्लोमा धारक हैं. 32 ने शैक्षिक योग्यता साक्षर और छह उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है. इसे अलावा सात उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है.

25 से 40 साल के बीच 248 उम्मीदवार

उम्र की बात करें तो 248 (36%) उम्मीदवारों की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच है. 368 (54%) उम्मीदवारों ने आयु 41 से 60 वर्ष के बीच है. वहीं, 69 (10 %) उम्मीदवारों ने आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है.