Skip to main content
Source
Sachbedhadak
Date

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में 156 दागी हैं और इनमें से 121 के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच ने पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 623 में से 615 उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण कर यह जानकारी दी है। विश्लेषण के मुताबिक, कुल 25 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

आइये पूरी खबर जानते हैं।

असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 615 में से 46% उम्मीदवार करोड़पति हैं। बीजेपी, सपा, आरएलडी व बसपा के क्रमश: 97%, 82%, 97% व 89% उम्मीदवार करोड़पति हैं। 25% उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें से 6 पर हत्या व एक पर रेप का केस दर्ज है।

पहले फेज में 615 प्रत्याशियों में 115 प्रत्याशी अपराधी प्रवृत्ति के हैं। 20 प्रतिशत प्रत्याशियों पर गंभीर आरोप हैं। सपा में सबसे ज्यादा अपराधी प्रवृत्ति के प्रत्याशी हैं। सपा के 28 में से 21 (61% )प्रत्याशी अपराधी है। आरएलडी के पहले फेज में 29 में से 17 (52%) प्रत्याशी अपराधी प्रवृत्ति के हैं। बीजेपी के 57 में से 29 (39%) प्रत्याशियों पर अपराध के केस दर्ज हैं। बीएसपी के 56 में से 19 (29%) प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आम आदमी पार्टी के 52 में से 15 (10%) प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कांग्रेस के 58 में से 21 (19%) प्रत्याशी अपराधी हैं।

615 में एक उम्मीदवार पर रेप का है आरोप

महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार 12 हैं। जिन्होंने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं। इनमें से एक उम्मीदवार ने अपने ऊपर बलात्कार से संबंधित मामला घोषित किया है। हत्या से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 6 है। हत्या के प्रयास से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार 30 हैं। पहले चरण में 58 में से 31 (53%) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं।