Source: 
Author: 
Date: 
17.12.2018
City: 

नई दिल्ली: पॉलिटिकल पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को जमा किए गए ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने अलग-अलग पार्टी की इनकम और खर्च का ब्यौरा पेश किया है. यह ब्यौरा वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए है. पिछले वित्तीय वर्ष में बीजेपी को 1027.339 करोड़ रुपये डोनेशन के रूप में मिला. लेकिन, पार्टी ने केवल 74 फीसदी- 758.47 करोड़ खर्च किया. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की इनकम 51.694 करोड़ थी. पार्टी ने केवल 29 फीसदी- 14.78 करोड़ खर्च किया.

नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) ने इनकम से ज्यादा खर्च किया. पार्टी की इनकम 8.15 करोड़ थी, लेकिन खर्च 8.84 करोड़ रुपये हुआ. बीजेपी की बात करें तो वित्तीय  वर्ष 2016-17 में कुल इनकम 1034.27 करोड़ थी, लेकिन 2017-18 में इनकम घटकर 1027.34 करोड़ पर पहुंच गई.

इनकम में सबसे ज्यादा गिरावट BSP की हुई. 2016-17 में पार्टी की इनकम 173.58 करोड़ रुपये थी जो 2017-18 में घटकर ( करीब 235 फीसदी और 121 करोड़ घटकर) 51.694 करोड़ पर पहुंच गई. वहीं, NCP की इनकम में भी 111 फीसदी (9.08 करोड़) की गिरावट दर्ज की गई. 2016-17 में इनकम 17.235 करोड़ थी जो 2017-18 में घटकर 8.15 करोड़ पर पहुंच गई.

2017-18 में केवल बीजेपी को इलेक्ट्रोरल बांड से 210 करोड़ रुपये की इनकम हुई. अभी तक कांग्रेस की तरफ से ऑडिट रिपोर्ट नहीं जमा की गई है. यह रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2018 तक ही थी.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method