Skip to main content
Source
Aaj Tak
Date
City
Panaji

गोवा में 40 सीटों पर चुनाव होने हैं. इसके लिए जोर-आजमाइश का दौर जारी है. गोवा के चुनावी मैदान में कुल 301 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इसमें से 187 कैंडिडेट करोड़पति हैं. ऐसे कैंडिडेट 62 फीसदी हैं. गोवा इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी (ADR) के साझा सर्वे में ये तथ्य सामने आए हैं. नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के हलफनामे खंगालने के बाद दोनों संस्थानों के विशेषज्ञों की टीम ने नतीजा दिया है कि कुल 301 उम्मीदवारों में से 93 कैंडिडेट की संपत्ति 5 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की हैं.

वहीं 48 कैंडिडेट ऐसे हैं जिनकी कुल संपत्ति 2 से 5 करोड़ रुपए है. जबकि 65 कैंडिडेट 50 लाख से दो करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं 10 लाख से 50 लाख तक की संपत्ति वाले 60 कैंडिडेट हैं. मजह 35 कैंडिडेट ऐसे हैं जिनकी प्रॉपर्टी 10 लाख से कम है.

सबसे ज्यादा संपत्ति के मालिक 

चुनाव से पहले अपने हलफनामे में जिन्होंने सबसे अधिक संपत्ति दिखाने वाले सबसे अमीर कैंडिडेट डॉक्टर चंद्रकांत शेत्ये हैं. उनके पास 8 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है. इसके बाद नीलेश कबराल 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल-अचल प्रॉपर्टी के मालिक हैं.

सबसे कम संपत्ति के मालिक

बता दें कि अपने हलफनामे में सबसे कम संपत्ति बताने वाले निर्दलीय उम्मीदवार जगन्नाथ गोवनकर हैं जिन्होंने सिर्फ 25 हजार रुपये संपत्ति हलफनामे में दिखाई है. जबकि देवीदास गोवनकर के पास 25500 रुपये की संपत्ति है.

किस पार्टी के कितने कैंडिडेट हैं करोड़पति

राजनीतिक दलों के हिसाब से देखें तो बीजेपी के 40 में से 32, कांग्रेस के 37 में से 32 कैंडिडेट एक करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के 39 में से 24 और NCP के 13 में से 8 कैंडिडेट करोड़पति हैं.