Skip to main content
Source
ABP
https://www.abplive.com/states/jharkhand/jharkhand-according-to-adr-report-cm-hemant-soren-total-assets-8-51-74-195-rs-2382420#:~:text=%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%B2%202019%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%B8%E0%A4%A
Author
ABP Live
Date

ADR Report: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के सीएम सोरेन के पास कुल संपत्ति 8,51, 74, 195 रुपये हैं. साथ ही 2.50 लाख रुपये की उनकी देनदारी भी है.

Hemant Soren Assets: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) अपने पड़ोसी राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों के कई गुना ज्यादी अमीर हैं. दरअसल, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से देश के 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से जुड़ी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सीएम सोरेन के पास कुल संपत्ति 8,51, 74, 195 रुपये हैं. साथ ही 2.50 लाख रुपये की उनकी देनदारी भी है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच ने देश के सभी 30 वर्तमान मुख्यमंत्रियों की ओर से विधानसभा चुनाव के समय दाखिल किये गये शपथ पत्र के अध्ययन के बाद यह जानकारी सार्वजनिक की है. बता दें कि हेमंत सोरेन ने वर्ष 2019 में जो शपथ पत्र दाखिल किया था, उसमें बताया था कि वह 12वीं तक पढ़े हैं. उनकी व्यक्तिगत आय 13.37 लाख रुपये है. उन्होंने अपना पेशा राजनीति और सामाजिक गतिविधि बताया.

हेमंत सोरेन की कुल संपत्ति

  • साल 2019 के विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामें के मुताबिक हेमंत सोरेन की कुल संपत्ति 8 करोड़ 51 लाख रुपये थी.
  • चुनाव के वक्त उनके पास 25 लाख रुपये कैश था. हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी के अलग-अलग बैंक अकाउंट में 51 लाख 77 हजार रुपये जमा है.
  • मोटर व्हीकल के तौर पर हेमंत सोरेन के नाम पर दो कार हैं जिसमें से एक टाटा सफारी है.
  • वहीं उनकी पत्नी के नाम पर मारुति क्लॉज और 34 लाख रुपये की ज्वैलरी है.
  • हेमंत सोरेन के पास 22 लाख की गैर कृषि योग्य जमीन भी है इसके अलावा उनके पास 75 लाख की रेजिडेशियल बिल्डिंग है.
  • वहीं हेमंत सोरेन की पत्नी के नाम पर  4 करोड़ 87 लाख रुपये की तीन कमर्शियल बिल्डिंग है.

2019 में लड़े थे चुनाव
बता दें कि वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन ने संताल परगना के साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. यहां सोरेन बीजेपी के उम्मीदवार को हरा कर विधायक बने थे. उन्होंने दुमका विधानसभा सीट पर भी जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में यह सीट उन्होंने छोड़ दी और अपने छोटे भाई को बाद में यहां से चुनाव लड़वाया. हेमंत के छोटे भाई बसंत सोरेन ने उपचुनाव में यहां से जीत दर्ज की.

सबसे ज्यादा और कम संपत्ति वाले CM
संपत्ति के मामले में शीर्ष तीन मुख्यमंत्रियों में आंध्र प्रदेश के जगन मोहन रेड्डी (510 करोड़ रुपये से अधिक), अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू (163 करोड़ रुपये से अधिक) और ओडिशा के नवीन पटनायक (63 करोड़ रुपये से अधिक) शामिल हैं. सबसे कम संपत्ति वाले तीन मुख्यमंत्री हैं. इनमें पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी (15 लाख रुपये से अधिक), केरल के पिनाराई विजयन (1 करोड़ रुपये से अधिक) और हरियाणा के मनोहर लाल (1 करोड़ रुपये से अधिक) शामिल हैं.