Skip to main content
Source
ABP Live
https://www.abplive.com/news/india/karnataka-cm-swearing-in-ceremony-richest-among-ministers-who-took-oath-in-the-siddaramaiah-cabinet-2412288
Author
ABP Live
Date

Karnataka CM Swearing-In Ceremony: कर्नाटक की नवनिर्वाचित विधानसभा देश की सबसे अमीर विधानसभा है. सिद्धारमैया कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में डीके शिवकुमार सबसे ज्यादा अमीर हैं.

Karnataka CM Swearing-In Ceremony: कर्नाटक विधानसभा के 224 नए विधायकों की संपत्ति पर करीब से नजर डालने से पता चलता है कि औसतन एक विधायक के पास 64.4 करोड़ रुपये की संपत्ति है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट से पता चलता है कि कर्नाटक की नवनिर्वाचित विधानसभा देश की सबसे अमीर विधानसभा है. सिद्धारमैया कैबिनेट में शामिल हुए विधायकों की बात करें तो सब के सब ही करोड़पति हैं. सबसे ज्यादा संपत्ति डीके शिवकुमार के पास 1,413 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

दोबारा विधायक बनने से पहले जमकर बढ़ी संपत्ति

एडीआर की रिपोर्ट यह भी दिखाती है कि 2023 में फिर से चुने गए विधायकों की संपत्ति में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. कांग्रेस के दोबारा चुने गए विधायकों की संपत्ति में औसतन 73 प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं बीजेपी विधायकों की संपत्ति में 67 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के साथ दायर हलफनामे के अनुसार सिद्धारमैया के पास खुद 19 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. सिद्धारमैया कांग्रेस के सबसे अमीर नेताओं (Richest Congress Leaders) में से एक हैं.

सबसे अमीर डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार ने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके और उनके परिवार के पास कुल 1413 करोड़ (14,13,80,02,404) की प्रॉपर्टी है. यानी खुद मुख्यमंत्री से कई गुना ज्यादा. इसमें 273 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. इसमें से 240 करोड़ की चल संपत्ति अकेले शिवकुमार के नाम वहीं, 20 करोड़ के करीब की प्रॉपर्टी उनकी पत्नी के नाम पर है.

दूसरी तरफ, 1140 करोड़ (11,40,38,41,938) रुपये की अचल संपत्ति है. उनकी अमीरी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत जोड़ो यात्रा तक में उन्होंने फंडिंग की थी. पोस्ट ग्रेजुएट डीके शिवकुमार ने हलफनामे में अपनी इन्कम का सोर्स कृषि और बिजनेस बताया है.