Skip to main content
Source
Rajasthan First
Author
Avdhesh
Date

Loksabha Election 2024 ADR Report: देश की जनता ने आखिरकार अपना जनादेश सुना दिया है जहां एक बार फिर एनडीए सरकार बनने के करीब है और पीएम मोदी तीसरी बार 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगें जहां इस...


Loksabha Election 2024 ADR Report: देश की जनता ने आखिरकार अपना जनादेश सुना दिया है जहां एक बार फिर एनडीए सरकार बनने के करीब है और पीएम मोदी तीसरी बार 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगें जहां इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटें मिली और NDA ने 293 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार किया। वहीं NDA में भाजपा के अलावा 14 सहयोगी दलों के 53 सांसद हैं जहां निर्णायक भूमिका में चंद्रबाबू नायडू की TDP 16 सीटों के साथ दूसरी नीतीश कुमार की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है।

वहीं हर चुनावों के बाद इस बार भी नतीजों के बाद एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें देश के नवनिर्वाचित 543 सांसदों की कुंडली खंगाली गई है। एडीआर ने अपने विश्लेषण में दावा किया है लोकसभा के 543 नवनिर्वाचित सांसदों में 473 पुरूष और 69 महिला सांसद हैं।

इऩ सांसदों में से 251 यानि 46 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और इनमें से 27 के मामले कोर्ट में साबित भी हो चुके हैं। बता दें कि रिपोर्ट से ये भी पता चला है कि इस लोकसभा चुनाव में अभी तक निर्वाचित सांसदों में इस साल सबसे अधिक नए सांसदों पर क्रिमिनल मामले दर्ज हैं।

46 फीसदी सांसदों पर हैं आपराधिक मामले

एडीआर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा लोकसभा चुनावों में 543 जीत कर आए सांसदों में से 251 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं इन सांसदों में 170 पर गंभीर आपराधिक मामले बताए गए हैं जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, महिलाओं के खिलाफ अपराध और नफरती भाषण जैसे मामले चल रहे हैं। इसके अलावा 543 में से सांसदों ने अपने ऊपर दोषसिद्ध मामले बताए हैं।

वहीं 4 सांसदों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) और 27 सांसदों ने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास (आईपीसी-307) के मामले बताए हैं। इसके अलावा महिलाओं के ऊपर अत्याचार से जुड़े मामले घोषित करने वाले सांसदों की संख्या 15 हैं। गौरतलब है कि 2019 में 233 सांसदों ने अपने खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज होने की बात बताई थी और इससे पहले 2014 में 185 सांसद, 2009 में 162 सांसद और 2004 में 125 सांसदों अपने क्रिमिनल मामलों की जानकारी दी थी।

504 चुने गए सांसद हैं करोड़पति

वहीं एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 543 में से 93% 504 सांसदों ने अपने हलफनामें में खुद को करोड़पति बताया है जहां सबसे ज्यादा बीजेपी के 227 सांसद करोड़ी हैं। इसके बाद कांग्रेस के 92 सांसद करोड़पति बताए गए हैं। बता दें कि चुनावी हलफनामों में इन सभी सांसदों ने एक करोड़ से ज्यादा अपनी संपत्ति का विवरण गया है। आंकड़ों के मुताबिक संसद में चुने गए हर नए सांसद के पास औसतन 46.34 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

राजस्थान के माननीयों की क्या है रिपोर्ट?

वहीं राजस्थान के सांसदों की बात करें तो आपराधिक मामलों में 3 सांसद हैं जहां 25 सांसदों में कुल 4 आपराधिक मामलों की जानकारी मिली है। इन सांसदों में भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल के खिलाफ एक मामले में दोषसिद्ध हो चुका है.

वहीं हत्या के प्रयास (IPC-307) का मामला सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ है, इसके अलावा बेनीवाल की औसत संपत्ति भी 2019 के चुनाव के मुकाबले 2024 में करीब 92% बढ़ी है। वहीं BAP के राजकुमार रोत ने भी एक आपराधिक मामला हलफनामे में बताया है।

राजस्थान के 22 सांसद हैं करोड़पति

वहीं राजस्थान के 25 सांसदों में 22 सांसद करोड़पति हैं। इसके साथ ही देश के कुल सांसदों में सबसे कम संपत्ति वाले 10 सांसदों में भरतपुर से कांग्रेस सांसद संजना जाटव का नाम है जिन्होंने हलफनामें में 23,10,193 रुपए की कुल औसत संपत्ति बताई है।

राजस्थान के सांसद पीपी चौधरी - 40,71,76,661 रुपए की औसत संपत्ति
दुष्यंत सिंह - 38,93,08,540 रुपए
राव राजेंद्र सिंह - 29,33,52,992 रुपए
हरीश चंद्र मीणा - 23,07,94,780 रुपए
गजेंद्र सिंह शेखावत - 19,30,27,658 रुपए
उम्मेदाराम बेनीवाल - 19,27,65, 969 रुपए
बृजेंद्र ओला - 16,02,84,000 रुपए
कुलदीप इंदौरा - 13,71,89,112 रुपए
मुरारी लाल मीणा - 13,57,14,010 रुपए
भागीरथ चौधरी - 13,38,11,555 रुपए
ओम बिरला - 10,62,06,645 रुपए
दामोदर अग्रवाल - 7,13,92,415 रुपए
राहुल कस्वां - 5,33,22,989 रुपए
सीपी जोशी - 4,09,73,304 रुपए
अर्जुन राम मेघवाल - 3,76,54,863 रुपए
भजनलाल जाटव - 3,32,82,184 रुपए
मन्नालाल रावत - 2,71,25,206 रुपए
मंजू शर्मा - 2,36,61,843 रुपए
भूपेंद्र यादव - 2,32,36,037 रुपए
लुंबाराम चौधरी - 1,95,87,446 रुपए
राजकुमार रोत - 1,71,31,679 रुपए
महिला सिंह मेवाड़ - 1,13,76,000 रुपए
हनुमान बेनीवाल - 81,10,760 रुपए
अमराराम - 40,50,109 रुपए
संजना जाटव - 23,10,193 रुपए