Skip to main content
Source
The India Daily
https://www.theindiadaily.com/elections/lok-sabha-election-2024/lok-sabha-elections-six-phase-richest-candidates-a-candidate-with-net-worth-of-rupeess-news-36570
Author
India Daily Live
Date

Lok Sabah Chunav: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग से पहले उम्मीदवारों को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है. इस चरण में कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं जो करोड़पति हैं तो किसी के पास सिर्फ दो रुपये हैं.

करोड़पति उम्मीदवारों के बीच 10 रुपये से कम संपत्ति वाले उम्मीदवार भी इस लोकसभा चुनाव में देखने को मिल रहे हैं. एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र के साथ जो जानकारी दी है उसके मुताबिक उसकी संपत्ति कुल दो रुपये ही है. देश में लोकसभा चुनाव जोरों पर चल रहे हैं. चार चरणों के मतदान भी हो चुके हैं. हालांकि, अंतिम तीन चरण की वोटिंग बाकी हैं. यहां बात पार्टियों के मुद्दों और उम्मीदवारों के वायदों के साथ-साथ उम्मीदवारों की संपत्ति की भी हो रही है. 

बहुत से करोड़पति उम्मीदवार भी संसद पहुंचने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, बिहार जैसे प्रदेशों में छठे चरण के अंतर्गत 25 मई को वोटिंग होनी है. इसी छठे चरण में सबसे अमीर और सबसे गरीब, दोनों उम्मीदवार एक साथ एक लोकसभा सीट पर देखने को मिले हैं. ये दोनों उम्मीदवार हरियाणा प्रदेश से चुनावी मैदान में उतरे हैं. 

इनमें अमीरों की श्रेणी वाले बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं और वहीं सबसे कम संपत्ति वाले निर्दलीय उम्मीदवार हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक छठे चरण में चुनाव लड़ रहे 866 उम्मीदवारों में से 39 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 39 फीसदी करोड़पति उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये है.

कौन है सबसे अमीर कैंडिडेट?

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे नवीन जिंदल इस फेज के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. चुनाव आयोग को प्रत्याशी की ओर से मिली सूचना के आधार पर इनकी कुल संपत्ति  1241 करोड़ रुपये है. वहीं 482 करोड़ की संपत्ति के साथ संतरूप मिश्रा दूसरे सबसे बड़े अमीर उम्मीदवार हैं और वहीं सुशील गुप्ता 169 करोड़ की संपत्ति के साथ तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. इन अमीरों की दौड़ में एक प्रत्याशी ऐसा भी है, जिसकी कुल संपत्ति मात्र 2 रुपये ही है.

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रणधीर सिंह सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. निर्दलीय उम्मीदवार मास्टर रणधीर सिंह ने अपने नामांकन पत्र के साथ जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक उनकी कुल संपत्ति दो रुपये है. लोकसभा चुनाव लड़ रहे एक उम्मीदवार को चुनाव में 95 लाख रुपये तक खर्च करने की छूट होती है, वहीं रणधीर सिंह जैसे उम्मीदवार का चुनावी मैदान में होना चर्चा का विषय बना हुआ है.